
एक और बड़ा धार्मिक कॉरिडोर बनाने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है …
काशीविश्वनाथ, केदारनाथ, महाकाल_कॉरिडोर के बाद अब असम के गुवाहाटी में #मां_कामाख्या_कॉरिडोर बनाया जायेगा।
सीएम हिमंता विस्वा सरमा का कहना है की यह देश में अब तक का सबसे बड़ा कॉरिडोर होगा…कहा जा रहा है की इस कॉरिडोर का
शिलान्यास अगले एक दो महीने में पीएम नरेन्द्र मोदी कर सकते हैं जो कि अगले दो वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा …
पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसको कन्फर्म भी किया है …
पीएम मोदी कहते हैं कि इस कॉरिडोर के बनने के बाद या जो पहले कॉरिडोर बने हैं उससे वहां का पर्यटन तो बढ़ा ही है ,लोगों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आया है …



