Dvpians की Alumni मीटिंग में टूट गए सारे बंधन …वर्षों बाद मिलने की खुशी में जमकर थिरके छात्र …शेयर की एक दूसरे से पुरानी यादें ..
वर्षों बाद जब मिले पुराने साथी ...लखनऊ में dvpians की alumni मीट में जुटे पुराने छात्र ,शेयर की पुरानी यादें ...25 साल बाद मिलने की खुशी को किया जमकर सेलिब्रेट .…

लखनऊ में dvpians की alumni मीट में जुटे पुराने छात्र ,शेयर की पुरानी यादें …25 साल बाद मिलने की खुशी को किया जमकर सेलिब्रेट .…
Dvp यानी देवस्थली विद्यापीठ …बलिया जिले के चिलकहर में मौजूद एक ऐसा संस्थान जिसने अपनी गरिमा और संस्कृति को अभी तक बरकरार रखा है …
पूर्व पीएम चंद्रशेखर द्वारा स्थापित इस स्कूल ने बहुत ही होनहार छात्रों को उनकी जिंदगी में अपना मुकाम पाने में मदद की है …उसी स्कूल से पढ़े जब पुराने छात्र लखनऊ में जुटे तो सभी के चेहरे पर गर्व झलक रहा था …लगभग 25 साल बाद एक दूसरे से मिलने की खुशी को शायद समेट पाने उनके लिए शायद संभव नहीं था …हंसी ठिठोली और पार्टी का दौर रात दो बजे तक चला …और जमकर एक दूसरे की हौसला अफजाई भी हुई …जिंदगी के भागम भाग में जब इंसान अपने लिए मुश्किल से वक्त निकाल पा रहा है …इस कार्यक्रम ने उनकी जिंदगी में एक नए उत्साह के संचार का काम किया है …इस वादे के साथ ही जल्द ही कुछ दिन बाद मिलेंगे ,कार्यक्रम का समापन तो हो गया लेकिन वहां की यादें अभी भी बहुतों के जेहन में ताजा है …25 साल पहले ये छात्र जब बचपन और जवानी की दहलीज पर थे ..देवस्थली ने उनके सपनों में पर लगाए …आज जब ये जिंदगी के अलग मुहाने पर खड़े हैं तो वो यादें बरबस ही उनको इमोशंस से भर देती हैं …घंटों घंटों तक क्रिकेट के मैदान पर रहना हो ,या फिर सुबह की पीटी क्लास …या फिर सुबह और शाम की मस्ती के साथ क्लास की पढ़ाई …शिक्षकों के प्यार और मार की वो सौंधी खुशबू आज भी इनको तरोताजा है …
संडे का फंडे या फिर चोरी छुपे कॉमिक्स को पढ़ना या फिर सचिन ,गांगुली ,द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों को टीवी पर खेलते देखना …किसी के लिए फिल्म देखना सबसे अच्छा टाइम पास तो किसी के लिए क्रिकेट देखना और खेलना उनकी जिंदगी के हसीन सपने थे …आज वो सब नहीं है …वो लड़कपन नहीं है लेकिन यादें आज भी है …
अब जबकि एल्युमिनी मीट खत्म हो गई …सभी अब लखनऊ से लौट चले हैं लेकिन यादें हैं कि जाती नहीं …हां आयोजकों में शामिल सुमित सिंह ,सौरभ मिश्रा ,कौशल सिंह ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही हम इस परंपरा को आगे बढ़ाएंगे …मिलने का सिलसिला अब थमेगा नहीं …मीटिंग में ये तय किया गया कि ये रियूनियन आने वाले समय में और मजबूत होगा और सभी एक दूसरे के साथ सुख दुख स्तंभ बनकर खड़े रहेंगे …