अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसमाज

दर्जी निकला गद्दार: बठिंडा आर्मी कैंट का टेलर पाकिस्तान भेज रहा था सेना की जानकारी; अब रकीब का मोबाइल उगले राज

दुश्मन देश पाकिस्तान के सम्पर्क में होने के मिले सबूत ...

भारत-पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के बीच देश के गद्दार भी पकड़े जा रहे हैं। पंजाब के बठिंडा में दुश्मन देश के लिए काम कर रहा दर्जी पकड़ा गया है। हैरानी की बात यह है कि गद्दार दर्जी बठिंडा में सैन्य छावनी में टेलर का काम कर रहा था और वहां से सेना से जुड़ी जानकारी दुश्मनों तक पहुंचा रहा था। आरोपी को थाना कैंट पुलिस ने आरोपी को सैन्य छावनी की जासूसी करने और सेना से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तानी इंटेलिजेंस आप्रेटिव के नंबरों पर भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रकीब पुत्र इकबाल निवासी गांव दुसनी हरिद्वार (उत्तराखंड) के तौर पर हुई। आरोपी पिछले कुछ सालों से बठिंडा सैन्य छावनी के अंदर टेलर का काम करता था। सेना और पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद करके फोरेसिंक जांच के लिए भेज दिए हैं। उसके मोबाइल फोन से संदिग्ध सैन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपित के खिलाफ थाना कैंट पुलिस ने एक सेना अधिकारी की शिकायत पर केस दर्ज किया है। सूत्र बताते हैं कि पकड़े गए आरोपी रकीब से एसएसपी समेत अन्य जांच एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। ताकि पता लगाया जा सके कि उक्त आरोपित पाकिस्तानी की किस एजेंसी के साथ संपर्क में था और कैसे आया। वह कितने समय से उनके साथ संपर्क में था और अब तक वह कौन-कौन सी जानकारी उन्हें भेजा चुका है।

मामला देश की सुरक्षा से जुड़े होने के चलते पुलिस और सेना के अधिकारी किसी भी तरह की ज्यादर जानकारी देने से बच रहे हैं। हालांकि मामले की पुष्टि करते हुए एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि सेना ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया है। जिसपर सैन्य छावनी की जासूसी करने का शक है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि आरोपी जासूस है या फिर हनी ट्रैप का मामला तो नहीं है।

29 अप्रैल को मोची को किया था गिरफ्तार
बताते चलें कि बीती 29 अप्रैल को भी बठिंडा सैन्य छावनी में एक मोची का काम करने वाले आरोपित सुनील कुमार निवासी बेअंत नगर बठिंडा को जासूसी करने के आरोप में बठिंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जब मामले की जांच की गई, तो मामला हनी ट्रैप निकला। मोची सुनील कुमार एक पाकिस्तानी महिला के जाल में फंस गया था और उनसे बातचीत करता था। उसके पास से जासूसी वाली कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली थी, जिसके चलते अदालत ने उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया था।

मोबाइल में मिले पाकिस्तानी नंबर
पुलिस द्वारा थाना कैंट में दर्ज की गई एफआईआर में बताया गया कि सेन्य छावनी में टेलर का काम करने वाले रकीब से पाकिस्तानी इंटेलिजेंस आप्रेटिव नंबर और सेना के संदिगध कागजात बरामद किए गए है। जो आरोपी से मोबाइल में मिले हैं। मोबाइल में पाकिस्तान से जुड़े कुछ नंबर भी मिले हैं। आरोपी से मोटो कंपनी का ई13 मोबाइल, एयरटेल का सिम कार्ड और नोकिया कंपनी का फोन बरामद किया गया है।

रिश्तेदारों की वजह से छावनी में मिला था काम
सूत्रों से पता चला है कि इससे पहले जो मोची सुनील कुमार का कोई रिश्तेदार बठिंडा आर्मी कैंट में काम करता है। उसकी वजह से ही सुनील को भी छावनी में मोची का मिला था। अभी जो रकीब पकड़ा गया वो भी अपने किसी रिश्तेदार के जरीये ही काम करने छावनी आया था।

एयरफोर्स व आर्मी एरिया के नजदीक रहने वाले लोगों की जांच शुरू
वहीं सूत्रों का दावा है कि पाकिस्तान और भारत के बीच चल रहे तनाव के बाद जिला पुलिस की तरफ से बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन और आर्मी कैंट एरिया के आसपास रहने राले लोगों की जांच शुरू कर दी गई है। इसकी पुष्टि जिला पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने भी की है।

Samachar Center

Related Articles

Back to top button