देशब्रेकिंग न्यूज़राज्यविश्वसमाज
Trending
एक शख्स का दावा …अहमदाबाद में क्रैश हुए विमान में ही नई दिल्ली से बैठकर पहुंचा था अहमदाबाद …की थी तकनीकी दिक्कतों की शिकायत
अहमदाबाद में ड्रीम लाइनर बोइंग 787 विमान हुआ हादसे का शिकार ...

एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 171 अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ के चंद मिनटों बाद ही मेघाणीनगर में क्रैश हो गई। इस घटना में कई लोगों की जान जाने की आशंका है। फिलहाल दुर्घटना की वजह सामने नहीं आ पाई है। इस बीच जो विमान अहमदाबाद में रवाना होने के ठीक बाद क्रैश हुआ है, उसमें दिल्ली से बैठकर एक व्यक्ति अहमदाबाद तक पहुंचा था। इस शख्स ने अपना नाम आकाश वत्स बताया है। उसने दावा किया है कि फ्लाइट के दौरान ही उसने विमान में तकनीकी दिक्कतों को लेकर शिकायत की थी।
https://x.com/akku92/status/1933114664923148455?t=BQH-Bt0kQ1D37V8KB8Yf-g&s=08