मीडिया के नाम पर वसूली गैंग चलाता था शाजिया निसार और आदर्श झा का जोड़ा ..65 करोड़ की डील में आदर्श का हिस्सा 20% था!
बंटी बबली का रोज हो रहा है पर्दाफाश ...नोएडा के अलावा दिल्ली में भी शाजिया के खिलाफ केस दर्ज हुआ था _सूत्र ,अब तक कई fir की खबर

शाजिया निसार –आदर्श झा blackmail scandal में अब एक बड़ा रहस्योदघाटन हुआ है। बैंक से जुड़े एक सूत्र के अनुसार शाजिया ने पिछले महीनों के दौरान अपनी करोड़ों की रंगदारी की राशि में से कम से कम 52 लाख रुपये की राशि आदर्श झा के बैंक खातों में transfer की है और इसके सबूत ऐक्सिस बैंक के रिकार्ड में मौजूद है।
इसका अर्थ यह है कि 65 करोड़ की डील में आदर्श का हिस्सा 20% था! चैनल द्वारा शाजिया को एक सोची –समझी रणनीति के तहत पिछले एक वर्ष में चेक से किये गए 2.26 करोड़ रुपये के भुगतान में से आदर्श झा को 52 लाख रुपये मिले थे। इसका अर्थ यह है कि एक मासूम भोले-भाले चेहरे वाला आदर्श इस सारे scandal में शाजिया के payroll पर था और शाजिया रंगदारी की राशि में से एक निश्चित राशि नियमित रूप से आदर्श के बैंक अकाउंट में भी डालती थी।
बहुत संभव है कि एक बड़ी राशि शाजिया ने cash में भी आदर्श को दी हो क्योंकि दोनों भावनात्मक रूप से एक दूसरे के बहुत करीब थे।
गौरतलब है कि दोनों लगभग पिछले एक वर्ष से live-in-relationship में रह रहे थे और रंगदारी की सारी planning का काम मिलकर ही करते थे।
आदर्श झा के एक समर्थक पत्रकार ने बताया कि इस रंगदारी राशि में हिस्सेदारी की जानकारी आने से आदर्श के पक्ष में कुछ लोगों द्वारा पिछले कुछ दिनों से जो अभियान चलाया जा रहा है, उसको बहुत धक्का लगा है और अब वे लोग शायद ही आदर्श के पक्ष में खड़े हो पाएं। कुछ लोग यह कोशिश भी कर रहे थे कि आदर्श को एक सरकारी गवाह बना कर इस स्कैन्डल से बाहर निकाला जाए लेकिन 52 लाख रुपये के भुगतान की जानकारी बैंक से बाहर आने के बाद अब आदर्श को शायद ही सरकारी गवाह बनाया जा सके।
कुछ लोगों द्वारा इस बात पर भी आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है कि पुलिस ने अभी तक शाजिया की माँ नसीम बानो को गिरफ्तर क्यों नहीं किया जबकि शाजिया की black money राशि का सारा हिसाब किताब वही रखती थी।
जिस दिन पुलिस ने शाजिया के घर पर छापा मार कर 34.50 लाख रूपए cash बरामद किये थे, पुलिस ने वह राशि भी शाजिया की माँ की आलमारी से ही जब्त की थी। स्पष्ट है कि नसीम बानों प्रोसेस ऑफ़ क्राइम का हिस्सा और prime beneficiary थी। इन सभी कारणों से बहुत संभव है कि पुलिस अब नसीम बानों के खिलाफ भी कार्रवाई करे।



