अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यविश्वव्यापारसमाज

भगवान परशुराम की मनाई गई जयंती

ब्रह्मर्षि जागरण मंच ने धूमधाम से मनाई जयंती

स्वामी सहजानंद सरस्वती स्मृति न्यास गाजीपुर के तत्वावधान में आज न्यास के अनुषंगी संगठन ब्रह्मर्षि जागरण मंच के शास्त्री नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर भगवान विष्णु के षष्ठम अवतार,महापराक्रमी,महातपस्वी, महामनीषी अन्याय, अत्याचार और शोषण के उग्र प्रतिकारक दीर्घायु भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर न्यास के कार्यक्रमों के परम्परा अनुसार जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र के समवेत सस्वर वाचन से हुआ फिर वरिष्ठ सदस्य श्री अच्युतानंद राय श्री जवाहिर राय और न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष श्री ओमनारायण प्रधान द्वारा भगवान परशुराम के चित्र पर धूप दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उपस्थित जन समूह द्वारा भगवान परशुराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। उपस्थित लोगों ने भगवान परशुराम जी को याद कर उनके जीवन से प्रेरणा लेकर सदैव अन्याय और अत्याचार का प्रतिकार करने तथा समाज निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा श्री जोखू राय, श्री जवाहिर राय, श्री गिरिजेश कुमार राय, श्री दिनेश चंद्र शर्मा, श्री विपुल राय श्री शशिधर राय श्री रामनाथ ठाकुर आदि अनेक लोगों ने सहभाग किया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ओमनारायण प्रधान और संचालन श्री मारुति कुमार राय एडवोकेट ने किया।

Samachar Center

Related Articles

Back to top button