चंद्रशेखर जी की जयंती पर संजय शेरपुरिया की किताब का विमोचन
'जल प्रबंधन ' किताब के विमोचन में शामिल हुए राजनीति व समाज के दिग्गज

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की आज जन्म जयंती है …बलिया के एक छोटे से गांव इब्राहिम पट्टी में एक किसान परिवार में जन्मे चंद्रशेखर सिंह ने भारतीय राजनीति के आकाश को छुआ …पहले छात्र नेता और उसके बाद प्रधानमंत्री पद तक का सफर चंद्रशेखर जी के लिए आसान कभी नहीं रहा …युवा तुर्क से गंभीर राजनीतिज्ञ बनने में चंद्रशेखर ने तमाम पड़ावों को पार किया ..आज नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र द्वारा, “स्वच्छ एवं सुरक्षित जल” के विषय पर आयोजित समारोह में चंद्रशेखर जी को याद कर श्रधांजलि दी गई …इस कार्यक्रम में संजय शेरपुरिया की किताब जल प्रबंधन का विमोचन भी किया गया …संजय कहते हैं कि आज भी चंद्रशेखर जी लोगों के जेहन में जिंदा हैं …इस मौके पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ,यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ,और बरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे …अगर मेरी यादों के झरोखे से देखा जाए तो चंद्रशेखर आज भी बहुत से लोगों के जेहन में जिंदा हैं ..मैंने स्कूली शिक्षा खुद उनके द्वारा स्थापित देवस्थली विद्यापीठ में ही पूरी की ..जब कभी भी उनका स्कूल आना होता तो कभी कभी उनसे मुलाकात भी हो जाया करती थी …युवाओं को एक ही नसीहत खूब पढ़िए ,खूब खेलिए और तरक्की कीजिये …चंद्रशेखर जी की बहुत सी यादें हैं ,फिर कभी उस पर भी चर्चा करेंगे ..उनके सुपुत्र सांसद नीरज शेखर उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं …नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र व युवा भारती ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम ने निश्चित रूप से लोगों को उनके बारे में एक बार फिर से जानने की उत्सुकता को बढ़ाया होगा इसकी उम्मीद करते है। …