
झारखंड मे धनबाद जिले के निरसा विधानसभा इलाके मे भाजपा उम्मीदवार अपर्णा सेन गुप्ता के समर्थन मे चुनाव प्रचार करने फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पहुंचे। लेकिन चुनावी रैली में मंच पर पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती के पर्स की चोरी हो गई।
भीड़ का फायदा उठाकर मिथुन चक्रवर्ती के पर्स की चोरी
बीजेपी के स्टार प्रचारक मिथुन चक्रवर्ती निरसा के कलिया सॉल इलाके में मंगलवार को जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए किसी ने पॉकेटमारी करते हुए उनका पर्स ही गायब कर दिया। भीड़ से निकलकर मंच पर जब मिथुन चक्रवर्ती मंच पर पहुंचे, तो उन्हें अहसास हुआ कि उनका पर्स ही उनके पास नहीं हैं। इस मामले के सामने आने के बाद x पर कुणाल शुक्ला ने संघ को घेरा है …कुणाल शुक्ला ने क्या लिखा देखिए …
https://x.com/kunal492001/status/1856336342218674302?t=Iwv1Fo4Etmi5yRbRxcZYqQ&s=19
स्टार प्रचारक मिथुन चक्रवर्ती ने इसकी जानकारी स्थानीय बीजेपी नेताओं को दी। जिसके बाद भाजपा नेताओं की ओर से मंच पर से ही लोगों से मिथुन दा के पर्स को वापस कर देने की अपील की जाने लगी। पार्टी नेताओं की ओर से काफी देर तक मंच से अपील की जाती रही, लेकिन इसके बावजूद उनका पर्स वापस नहीं मिला, तो मिथुन दा काफी निराश दिखे।
बीजेपी नेताओं ने बताया कि निरसा विधानसभा इलाके मे चुनावी प्रचार करने भाजपा के स्टार प्रचारक मिथुन चक्रवर्ती जब अपनी कार से उतरकर मंच तक जा रहे थे, इस दौरान उन्हें भीड़ ने घेर लिया,भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति ने ही पॉकेटमारी कर ली।वही मामले के सामने आने के बाद बीजेपी और संघ पर लोग हमलवार हैं ..



