ब्रह्मर्षि समाज के समक्ष राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियों पर संगोष्ठी का आयोजन …समाज के मूर्धन्य लोगों ने रखे अपने विचार
स्वामी सहजानंद सरस्वती स्मृति न्यास के तत्त्ववधान में संगोष्ठी संपन्न

आज स्वामी सहजानंद सरस्वती स्मृति न्यास के तत्वावधान में *वर्तमान राजनीतिक सामाजिक एवं आर्थिक परिदृश्य में ब्राह्मर्षि समाज के समक्ष चुनौतियां एवं उनके समाधान* विषयक संगोष्ठी आयोजित की गई । संगोष्ठी का विषय प्रवर्तन करते हुए ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन गाजीपुर के कार्यकारी अध्यक्ष श्री मारुति कुमार राय एडवोकेट ने कहा ब्रह्मार्षि समाज जिसका गौरवशाली इतिहास रहा है एवं जिसने जब भी जरूरत पड़ी है ,इस राष्ट्र को एवं सर्व समाज को अपना सर्वस्व देकर इसके रक्षार्थ सदैव खड़ा रहा है, आज आर्थिक सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से हासिए पर है। चाणक्य से लेकर मंगल पांडे तक अष्ट शहीदों सहित डॉक्टर शिवपूजन राय से लेकर आज तक जब भी राष्ट्र को आवश्यकता पड़ी है ,यह समाज सदैव अगली पंक्ति में खड़ा रहा है। किंतु जब फल पाने की बात आती है तो सदैव इसे पीछे धकेल दिया जाता है। आज यह समाज दिनों दिन आर्थिक , सामाजिक और राजनीतिक रूप से पिछड़ेपन का शिकार होता जा रहा है जिसका एकमात्र कारण इस समाज का आपस में संगठित ना होना है। आपसी , अहम् का टकराव, एक दुसरे से असहयोग एवं आपसी ईर्ष्या एवं द्वेष के कारण भारतवर्ष की सबसे राष्ट्र भक्त जाति भुदेव समाज आज दिनों-दिन अवनति की ओर उन्मुख हो गई है।इसका एकमात्र समाधान संगक्ष्ध्वं संवदध्वं ,
संवोमनांशि जानतां ।
देवाभागं यथापुर्वे, सजांनानां उपासते।के सिद्धांत पर चलकर ही मिल सकता है।
संगोष्ठी को आगे बढ़ते हुए राजेंद्र राय जी ने कहा कि समाज की एकता एवं समाज के लिए सहयोग करने वाले लोगों की अच्छी टीम ही समाज को आगे ले जा पाएगी। स्वामी सहजानंद सरस्वती स्मृति न्यास के प्रबंध निवासी श्री रासबिहारी राय ने कहा कि समाज की परिकल्पना ही लोगों से बनती है और समाज के लोगों का सहयोग ही समाज को आगे बढ़ाएगा। स्वामी सहजानंद सरस्वती स्मृति न्यास के पूर्व प्रबंध न्यासी एवं किसान मंच के संयोजक श्री विनोद राय ने कहा कि न्यास पूर्व से ही ब्रह्मर्षी समाज के सर्वोदय के लिए काम करता रहा है एवं आगे भी इस विषय पर सदैव कृत संकल्पित होकर कार्यकर्ता रहेगा। उन्होंने समाज के लोगों को भी न्यास से जुड़कर संगठित होकर समाज के सर्वोन्नती के लिए काम करने का आवाहन किया। स्वामी सहजानंद सरस्वती स्मृति न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष श्री ओम नारायण प्रधान ने स्वामी सहजानंद जी के सिद्धांतों को समाज के संगठन और सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया। गोष्टी के स्थानीय आयोजक किसान नेता श्री कृष्णानंद राय ने कहा कि न्यास का समाज को जोड़ने का यह कार्य प्रसंसनीय एवं अनुकरणीय है हम सबको समाज के सर्वांगीण विकास के इस पुनीत कार्य में न्यास का सहयोग करना चाहिए। न्यास के अध्यक्ष न्यासी न्यास के अध्यक्ष न्यासी श्री रामाश्रय राय ने कहा कि समाज का संगठित होकर रहना ही उसके सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है और अपने समाज में संगठन का ही अभाव है उक्त संगठन को स्थापित करने के लिए ही न्यास कृत संकल्पित है। संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे श्री दिनेश राय ने कहा की निश्चित रूप से समाज का विकास तभी होगा जब सभी लोग एकजुट होकर एक साथ एक दिशा में प्रयत्न करेंगे एक साथ बोलेंगे एक साथ चलेंगे एक साथ एक विषय पर सहमत होकर आवाज उठाएंगे तब समाज शक्तिशाली हो सकेगा संगोष्ठी के मुख्य वक्ता नर्वदेश्वर राय ने कहा कि हमें अपने चरित्र चाल चलन पर भी ध्यान देना होगा जिससे समाज के अन्य वर्ग भी हमसे जुड़े ताकि हम इस लोकतांत्रिक देश में अपने आप को स्थापित कर सकें और राजनीतिक आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत हो सके अंत में संगोष्ठी में उपस्थित सभी सहभागियों का आभार ज्ञापन किया संगोष्ठी का कुशल संचालन श्री मारुति कुमार राय एडवोकेट ने किया।