अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसमाज
अयोध्या को लगी किसकी नजर! राम पथ पर लगी बंबू लाइट को चोरों ने चुराया
लाखों की लाइट हो गई चोरी ... हाई प्रोफाइल क्षेत्र की सुरक्षा पर उठ रहा है बड़ा सवाल

“चोरों थोड़ा तो भगवान से डरो…” अयोध्या को लगी किसकी नजर!
राम पथ पर लगी बंबू लाइट को चोरों ने चुराया ! इतने हाई प्रोफाइल क्षेत्र में इस तरह की वारदात के बाद हड़कंप ।
संसद अवधेश प्रसाद पासी ने उठाए सवाल …सरकार के साथ साथ स्थानीय प्रशासन और पुलिस की हो रही है किरकिरी …
अयोध्या में रामलला के मंदिर की ओर जाने वाले राम पथ और भक्ति पथ पर लगाई गई 50 लाख रुपये से अधिक कीमत की 3,800 ‘बैम्बू लाइट’ और 36 ‘गोबो प्रोजेक्टर लाइट’ चोरों ने चुरा लीं. चोरी की ये घटनाएं अयोध्या के सबसे महत्वपूर्ण और सुरक्षित माने जाने वाले स्थान पर हुईं और पुलिस बल सहित किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी.
जांच में मालूम हुआ कि करीब 3,800 बैम्बू लाइट तथा 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट चोरों ने चुरा ली है.’