
जब जब चुनाव आता है राम रहीम को पैरोल या फरलो मिल जाता है …बड़े अपराध में शामिल होने के बाद जेल काट रहे बाबा पर हरियाणा सरकार की इस मेहरबानी के पीछे क्या कारण हैं । खास बात ये कि राम रहीम जेल से लौटने के बाद वीडियो जारी कर अपने समर्थकों से अपील भी करता दिख रहा है …
21 दिनों के पेरोल पर #RamRahim को अब तक 10 बार छोड़ा जा चुका है। हरियाणा कि सरकार कि ये मेहरबानी सिर्फ़ और सिर्फ़ rape & murder convict तथाकथित बाबा के लिए है।
जब – जब चुनाव सर पर हों / राज्य सरकार को वोट कि ज़रूरत हो, #RamRahim को पेरोल आसानी के मिल जाता है।
हाई कोर्ट ने भी अब हथियार डाल दिये हैं, हरियाणा सरकार के सामने।
सरकार मानती ही नहीं कि तथाकथित बाबा का अपराध गम्भीर है – लिहाज़ा पेरोल दे दिया जाता। सरकार को इन बाबा जी के भक्तों का बड़ा ख्याल है।
काश, आम जनता के लिए भी हरियाणा कि सरकार इतनी ही रहमदिल होती – काश !