देशब्रेकिंग न्यूज़व्यापार

रिलायंस ने 42 हज़ार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला…मीडिया में भी सन्नाटा ….

शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल ने उठाया सवाल ,इतना क्वाइट न्यूज क्यों है ?

देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने से एक बड़ी खबर आ रही है …पता चला है कि रिलायंस ने 42 हज़ार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया लेकिन उसकी कहां चर्चा नहीं हुई ….

क्या आपने यह ख़बर कहीं भी चर्चाओं में सुनी है? मगर इसपर शादी डॉट कॉम के फाउंडर और शार्क टैंक के जज अनुपम मित्तल ने सवाल उठाते हुए कहा है कि “42 हजार? यह क्वाइट न्यूज क्यों है? इस खबर से तो आर्थिक और राजनीतिक गलियारे में गंभीर खतरे की घंटियां बजनी चाहिए थी”

अनुपम मित्तल ने जब सवाल उठाया उसके बाद ही लोगों ने इसपर चर्चा शुरू की वरना तो यह एक तरफ़ से ख़बर आई थी और दूसरी तरफ़ से निकल गई थी।

कहा जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2023_24 में रिलायंस ने 42 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया …यहां तक कि देश में सबसे ज्यादा न्यूज चैनल भी अंबानी के पास है वहां भी छटनी हुई लेकिन खबर के नाम पर वहां भी सन्नाटा है ….

Samachar Center

Related Articles

Back to top button