
Hindenburg Research Report News LIVE: हिंडनबर्ग रिसर्च ने इस बार सेबी चीफ को लपेटा, माधबी पुरी बुच ने सभी आरोपों किया खारिज
हिंडनबर्ग ने एक और बड़ा खुलासा किया है। इस खुलासे में हिंडनबर्ग ने अदाणी ग्रुप और SEBI चीफ के बीच लिंक होने का दावा किया है। इस बीच हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पर सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल ने हिंडनबर्ग ने संयुक्त बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि हमें किसी भी वित्तीय दस्तावेजों का खुलासा करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है’
अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) की ताजा रिपोर्ट के बाद विपक्ष केंद्र सरकार और बिजनेसमैन गौतम अडानी पर हमलावर है. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने इस रिपोर्ट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. इसी बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि सेबी प्रमुख और उनके पति पर जो आरोप लगे हैं वो गंभीर हैं. मुझे विवरण की जानकारी नहीं है. लेकिन ऐसे आरोपों की गहन जांच होनी चाहिए.
महुआ मोइत्रा ने भी उठाए सवाल
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ
मोइत्रा ने कहा कि सेबी के चेयरपर्सन का अडानी समूह में निवेशक होना सेबी के लिए टकराव और सेबी पर कब्जा दोनों है. कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि सेबी को भेजी गई सारी शिकायतें अनसुनी हो जाती हैं. महुआ मोइत्रा ने अपने एक और ट्वीट में लिखा कि इस चेयरपर्सन के नेतृत्व में सेबी की ओर से अडानी पर की जा रही किसी भी जांच पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. यह सूचना सार्वजनिक होने के बाद सुप्रीम कोर्ट को अपने निर्णय पर दोबारा विचार करना चाहिए. उन्होंने सीबीआई और ईडी को टैग करते हुए लिखा है कि क्या आप लोग पीओसीए और पीएमएलए के मामलों को दायर करेंगे या नहीं.
क्या बोले जयराम रमेश
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने लिखा, ‘अडानी मेगास्कैम की जांच करने में सेबी की अजीब अनिच्छा को लंबे समय से देखा जा रहा है.सच्चाई तो यह है कि देश के सर्वोच्च अधिकारियों की मिलीभगत का पता ‘अडानी मेगा स्कैम’ की पूरी जांच के लिए जेपीसी का गठन करके ही लगाया जा सकता है.’