देशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यव्यापारसमाज

महंगाई ने लोगों का स्वाद बिगाड़ा…गरीब और मध्यम वर्ग के लिए जीना हुआ मुहाल ,एक वायरल वीडियो के बाद सरकार पर लोग हमलवार

केंद्र सरकार अपनी पीठ थपथपाने में लगी ,पीएम मोदी जब खुद तीसरे स्थान पर दावा कर रहे हैं ,वहां पर आम आदमी की औकात क्या? ...लोगों की आमदनी तो नहीं बढ़ी । Pics credit _lallantop

सब्ज़ी बेच का घर चलाते है रामेश्वर। दिल्ली के आज़ादपुर मंडी से टमाटर ख़रीद कर बेचने आये थे – इतना महँगा था टमाटर की ख़रीद ना सके। ख़ाली ढेला वापस ले जाने तो मंजीर थे। बेटा साथ आया था, लेकिन बाप की हिम्मत जवाब दे गई, किस मुँह से बेटे को कहते की एक और दिन फाँका करना होगा। कह रहे हैं – ‘पैसे नहीं है। घर नहीं चल रहा। महंगाई इतनी है कि…. बस आंसू का सैलाब बह निकला। गमछे से आंसू पोंछते रामेश्वर के देख कर सख़्त से सख़्त दिल इंसान की आँखें छलक जायेगी। एक रामेश्वर की मदद तो हम में से कई है, जो कर सकेगा, लेकिन देश के कोने कोने में लाखों रामेश्वर अपने परिवार के सामने बेबस हैं। क्या करें, जान दे दें, ये सब। कमर तोड़ महंगाई है। लेकिन मजाल है कि कोई इसके बारे में कुछ कहे, लिखे, सवाल पुछे, सरकार को आड़े हाथों ले। बस social media पर हम जैसे है, जो सवाल उठा पा रहे हैं – वो भी ना जाने कब तक। अगले हफ़्ते अविश्वास प्रस्ताव के समय, देखियेगा – सरकार आड़े गिनाते गिनाते थका देगी। कैसे India को चौतरफ़ा विकास दिलाकर बीते 9 सालों में मोदी जी ने इतिहास रच दिया है। मोदी-मोदी ने नारे संसद में गुंजेगा।लेकिन एक भी BJP का सांसद महंगाई, बेरोज़गारी, अमीरों के मुकाबले ग़रीबों की कई गुणा बढ़ती संख्या पर चर्चा नहीं करेगा – ना जवाब देगा। राष्ट्रवादी लिबास ओढ़ी सरकार को ये लोग दिखते नहीं है। #PriceHike #Unemployment #Bharat #INDIA

Samachar Center

Related Articles

Back to top button