अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसमाज

यूपी: ईद पर कुर्बानी के लिए ट्रक में लाया गया भैंसा, भीड़ को देख हुआ बेकाबू, कई लोग घायल

कड़ी मशक्कत के बाद कई किलोमीटर दूर जाकर भैंसे को पकड़ लिया गया।

मुरादाबाद जिले में बकरीद पर कुर्बानी के लिए बाहर से लाए गए एक भैंसे ने जमकर उत्पात मचाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि ट्रक से लाया गया भैंसा ट्रक के खुलते ही छलांग मारकर भीड़ में लोगों को रौंदते हुए भागने लगा। भरे बाजार में इसे लेकर भगदड़ मच गई। जब तक भैंसे को काबू करने के प्रयास किए जाते तब तक, कई लोग बुरी तरह से घायल हो चुके थे। कई किलोमीटर दूर दौड़ने-भागने के बाद जब भैंसा थका और थोड़ी देर के लिए रुका तो उसे पकड़ लिया गया।

 वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि ट्रक से लाया गया भैंसा ट्रक के खुलते ही लंबी छलांग लगकर भरे बाजार में भीड़ के बीच जा घुसा। भैंसा दौड़ता रहा और लोग उसे पकड़ने के लिए पीछे भागते रहे। कड़ी मशक्कत के बाद कई किलोमीटर दूर जाकर भैंसे को पकड़ लिया गया।

जानवरों की खरीद-फरोख्त के लिए लोगों की भीड़
आपको बता दें कि बकरीद ईद का त्योहार नजदीक है। कुर्बानी के लिए जानवरों की खरीद-फरोख्त के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। देर रात थाना गलशहीद इलाके में पत्थर चौक पर कुर्बानी के लिए बाहर से ट्रक में लाए गए एक भैंसे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा थी। भैंसे को ट्रक से उतारा जा रहा था कि लोगों की भीड़ को देखकर भैंसे ने ट्रक से छलांग लगा दी और भीड़ को रौंदते हुए भरे बाजार में उत्पात मचाते हुए दौड़ने लगा। उत्पाती भैंसे को काबू करने की कोशिश में कई लोग चोटिल हो गए लेकिन काबू नहीं कर पाए। कई किलोमीटर दूर जाने के बाद थककर भैंसा खड़ा हो गया तब जाकर भैंसा पकड़ा जा सका।

 

Samachar Center

Related Articles

Back to top button