अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसमाज

घंटो तक मेरठ कमिश्नर के कुत्ते को ढूंढती रहे मेरठ पुलिस.. चर्चा का विषय बना पुलिस द्वारा कुत्ते को ढूंढना

पुलिस की भी है मुसीबत, कभी कुत्ते को ढूंढना तो कभी गाय.. मंत्री और बड़े अधिकारियों का जलजला कायम

मेरठ की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. का साइबेरियन हस्की ब्रीड नस्ल का पालतु कुत्ता आखिरकार मिल ही गया. दरअसल, हस्की डॉग रविवार की शाम अचानक आवास से गायब हो गया था. कुत्ता गायब होने पर घबराए कर्मियों ने पुलिस के साथ मिलकर तलाश शुरू की. पुलिस ने भी आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की. सोमवार को भी दिनभर कुत्ते की तलाश में खूब हलचल मची रही. हालांकि शाम के समय कुत्ता मिल गया.

जैसे ही कुत्ता मिला, पुलिसवालों ने भी राहत की सांस ली. हालांकि, इस मामले में कोई शिकायत नहीं दी गई थी. सोमवार शाम को जाकर आखिरकार कमिश्नर का हस्की डॉग मिल ही गया. एक शख्स को यह कुत्ता मिला था. उसने बताया कि डॉगी चौराहे पर घूम रहा था. जब सोशल मीडिया के जरिए उसे पता चला कि कमिश्नर का कुत्ता गायब हो गया है और वह हस्की ब्रीड का है तो शख्स तुरंत उसे पहचान गया..

Samachar Center

Related Articles

Back to top button