देशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसमाज

शादी के लिए राजी हुए राहुल! लालू की हां में हां मिलाते हुए नजर आए राहुल गांधी

पटना की बैठक के बाद जब लालू ने छेड़ा राहुल गांधी की शादी का राग, लालू की बात पर लगे ठहाके

क्या राहुल गांधी शादी करेंगे ऐसा सवाल है जिस पर कई बार बहस हो चुकी है.. राजनीतिक गलियारों में राहुल की शादी की चर्चा वैसे तो कई बार हो चुकी है लेकिन जब पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद राहुल गांधी को लालू प्रसाद यादव ने कहा शादी कीजिए हम बरात चलेंगे तो पूरा प्रेस कॉन्फ्रेंस hall ठहाको से गूंज उठा..


वैसे तो लालू इस तरह की बातों के लिए चर्चित रहे हैं लेकिन बहुत दिनों बाद अपने पुराने तेवर में नजर आए.. पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुटकी ली और उसके बाद राहुल गांधी पर भी उनकी नजर पड़ी तो शादी का जिक्र छेड़ दिया.. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि राहुल गांधी को शादी कर लेनी चाहिए अभी बहुत देर नहीं हुई है.. राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी का जिक्र करते हुए लालू ने कहा कि सोनिया कहा करती थी कि आप राहुल को मनाइए वह मेरी बात नहीं सुनता… लालू की बात पर राहुल गांधी हां में हां मिलाते हुए नजर आए और कहा कि अगर वह चाहेंगे तो शादी भी हो जाएगी..

Samachar Center

Related Articles

Back to top button