केंद्रीय कैबिनेट ने दी कई सौगात..मोदी सरकार ने कई खरीफ फसलों पर MSP बढ़ाया, जानें अब किसानों को होगा कितना फायदा !
मेट्रो के विस्तार को भी मंजूरी.. हुडा सिटी सेंटर से लेकर साइबरसिटी और द्वारका एक्सप्रेसवे को भी जोड़ेंगी मेट्रो

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई फसलों की MSP बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. केंद्रीय कैबिनेट के निर्णय के अनुसार धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,040 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2,183 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है. मूंग दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सबसे अधिक 10.4%, मूंगफली पर 9%, सेसमम पर 10.3%, धान पर 7%, जवार, बाजरा, रागी, मेज, अरहर दाल, उड़द दाल, सोयाबीन, सूरजमुखी बीज पर वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए लगभग 6-7% की वृद्धि की गई है. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली मे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी है.
#WATCH मूंग दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सबसे अधिक 10.4%, मूंगफली पर 9%, सेसमम पर 10.3%, धान पर 7%, जवार, बाजरा, रागी, मेज, अरहर दाल, उड़द दाल, सोयाबीन, सूरजमुखी बीज पर वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए लगभग 6-7% की वृद्धि की गई है: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, दिल्ली pic.twitter.com/Img1FSlDbU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2023
इसके अलावा केंद्रीय कैबिनेट ने BSNL के लिए तीसरे Revival Package को मंजूरी दी है. BSNL को 4G/5G स्पेक्ट्रम आवंटित करने का भी फ़ैसला लिया गया है. पीयूष गोयल ने बताया कि पीएम मोदी के सपने के अनुरूप फसलों का समर्थन मूल्य लागत से कम से कम 50 फीसदी ज्यादा देने पर जोर दिया गया है. उन्होंने बताया कि गुरुग्राम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो बढ़ाई जाएगी. करीब 28 किलोमीटर लंबी लाइन 4 साल में बनकर तैयार होगी.
Union Cabinet has approved Metro connectivity from HUDA City Centre to Cyber City, Gurugram with Spur to Dwarka Expressway. This entirely elevated project will cost Rs 5,452 crores.
— ANI (@ANI) June 7, 2023