देशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसमाज

पहलवानों का प्रदर्शन और सस्पेंस- वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार ने उठाए कई सवाल पूछा, कहीं सत्तापक्ष की सारी बातें सही तो नहीं!

पहलवानों पर उठ रहे हैं कई सवाल, पहले गृह मंत्री अमित शाह से गुपचुप मीटिंग और उसके बाद आज गुपचुप तरीके से ड्यूटी ज्वाइन करना क्या इशारा करता है..

वरिष्ठ पत्रकार और कलमकार अजय कुमार ने आज ट्विटर के जरिए पहलवानों से जुड़े तमाम मुद्दों और बने सस्पेंस को लेकर तमाम सवाल उठाए हैं.. अजय कुमार ने क्या लिखा है आइए देखते हैं..

कहीं सत्ता पक्ष की सारी बातें सही तो नहीं हैं !!
सरकार कि तरफ़ से मिली नौकरियों पर खिलाड़ी वापस लौट रहे हैं – आंदोलन ख़त्म नहीं हुआ, दावा कर रहे है – गृहमंत्री से मुलाक़ात हुई और उसके बाद से मेडल वापसी या नयी रणनीति पर विचार कर रहे है – जो कर रहे है, वो उनका विवेक – लेकिन सवालों की लंबी लिस्ट पीछे छोड़े जा रहे हैं।
1. नए संसद भवन के उद्घाटन के साये विरोध कर रहे पहलवानों की जो तस्वीरें वाइरल हुई, वो हरिद्वार में मेडल बहाने तक पहुँची – उसके बाद अचानक क्या हुआ की दिशा बदल गई ?
2. FIR में नाबालिग लड़की की शिकायत, उस लड़की की उम्र को लेकर चले विवाद के बाद क्या हुआ। शिकायतकर्ता नाबालिग है या नहीं – साफ़ नहीं, क्यों ?
3. जब तक टिकैत और खाप के समर्थन से आंदोलन को हवा मिलती रही, समर्थन लिया गया – लेकिन हरिद्वार मेडल वापसी कांड के बाद, अब खाप कोई नई पंचायत ना बिठाने की माँग क्यों ? क्या खाप पहले अपने पंचायतों से ग़लत संदेश नहीं दे रहे थे, जो अब अचानक देने लगे ?
4. विपक्षी दलों से पहले परहेज़, फिर लगाव, और एक बार फिर परहेज़ — बार बार स्टैंड बदला क्यों।
और भी कई सवाल है, लेकिन हाँ, ये अब कहा जा सकता है कि कुछ तो है जिसपर पर्दा है और पर्दे के पीछे जो भी है, वो बहुत अच्छा नहीं है – कहीं सत्ता पक्ष की सारी बातें सही तो नहीं हैं। #WrestlersProtests #Wrestlers #Champions #BJP #BrijBhushanSharanSingh

Samachar Center

Related Articles

Back to top button