सीएसके ने जीत टाटा आईपीएल टाइटल.. महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित शर्मा की बराबरी की.. गुजरात को हराकर जीता पांचवीं बार आईपीएल टाइटल
रविंद्र जडेजा ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर हासिल की जीत.. 15 ओवर के मैच में अंतिम गेंद पर मिली जीत

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए टाटा आईपीएल के फाइनल में आज सीएसके ने गुजरात टाइटन को हराकर पांचवीं बार चैंपियन होने का गौरव हासिल किया… वर्षा प्रभावित मैच में सीएसके ने 171 रनों का टारगेट 15 over के अंतिम अंतिम गेंद पर लक्ष्य हासिल किया..
गुजरात के ही रविंद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग की तरफ से मोहित शर्मा की अंतिम गेट पर चौका लगाकर जीत हासिल.. इस जीत के साथ ही चेन्नई ने पांचवीं बार टाटा आईपीएल का खिताब हासिल किया..
𝗗𝗢 𝗡𝗢𝗧 𝗠𝗜𝗦𝗦!
Two shots of excellence and composure!
Finishing in style, the Ravindra Jadeja way 🙌#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/EbJPBGGGFu
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित शर्मा की बराबरी की.. चेन्नई ने कप्तान धोनी के नेतृत्व में पांचवीं बार खिताब हासिल किया तो वही रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने भी उनके नेतृत्व में 5 आईपीएल खिताब जीते हैं..
चेन्नई के जीत के बाद जहां महेंद्र सिंह धोनी ने रविंद्र जडेजा को अपनी गोद में उठा लिया तो वहीं दूसरी तरफ रीवाबा जडेजा ने पति रविंद्र जडेजा को भी मैदान पर गले लगाया, जिसकी तस्वीरें अब वायरल हो रही है..