कर्नाटक सरकार के शपथ लेने के साथ ही पहली कैबिनेट में 5 गारंटी योजना लागू… विपक्ष ने बोला हमला जैसा कहा था वैसा कांग्रेस ने नहीं किया
राहुल गांधी वादों पर उतरे खरे.. पहली कैबिनेट में सरकार ने 5 गारंटी योजना को किया लागू

कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में ही कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने कई वादों को पूरा करने की तरफ कदम बढ़ा दिया… मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम शिव कुमार की अध्यक्षता में बैठक में तमाम फैसलों पर मुहर लगाई गई.. इससे पहले राहुल गांधी ने शपथ ग्रहण समारोह में साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस सरकार जनता से किए गए हर वादे को पूरा करेगी…
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने अपने पांच गारंटी योजना को अब लागू कर दिया है हालांकि विपक्ष यानी बीजेपी कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रही है और साफ तौर पर कह रही है कि कांग्रेस ने जैसा वादा किया था वैसा कोई भी.. वैसा कोई योजना लागू नहीं की जा रही है नहीं पूरी तरीके से लागू की जा रही है…
कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक में अपने 5 वादों पर मुहर लगा दी है।
✅️ अब कर्नाटक में लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी।
✅️ अब कर्नाटक में घर की महिला प्रमुख को 2,000 रुपए मिलेंगे।
✅️ अब कर्नाटक में BPL परिवार के सदस्य को 10 किलो चावल मिलेगा।
✅️ अब कर्नाटक की महिलाओं को बस में सफर करने के पैसे नहीं देने होंगे।
✅️ अब कर्नाटक के बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं को 3,000 रुपए प्रति महीना और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपए प्रति महीना भत्ता मिलेगा।
कांग्रेस ने वादा किया-कांग्रेस ने वादा निभाया