दिल्ली में ट्रांसफर पोस्टिंग के मामले को लेकर केंद्र सरकार का अध्यादेश…आम आदमी पार्टी ने केंद्र पर साधा निशाना कहा, सुप्रीम कोर्ट की अवमानना
ट्रांसफर पोस्टिंग मामले को लेकर के दिल्ली सरकार कर सकती है सुप्रीम कोर्ट का रुख

दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग के मामले को लेकर के आज केंद्र सरकार ने अध्यादेश अध्यादेश लाई, जिसको लेकर दिल्ली में हंगामा मचा हुआ है… आम आदमी पार्टी ने इसे संविधान और सुप्रीम कोर्ट की अवमानना बताया है…
Modi जी ने साबित किया-
वो एक तानाशाह हैं, लोकतंत्र-संविधान नहीं मानते।SC ने फैसला दिया कि केजरीवाल सरकार के पास Transfer posting का अधिकार है
मोदी जी ने अध्यादेश के जरिये SC का फ़ैसला पलट दिया
मोदी जी, केजरीवाल से इतना क्यों डरते हैं?
– @SanjayAzadSlnpic.twitter.com/t6YDFqtw5k
— AAP (@AamAadmiParty) May 19, 2023
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने आशंका जताई थी कि केंद्र सरकार दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर पोस्टिंग मामले को लेकर एक अध्यादेश ला सकती है… आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अब हमला बोलना शुरू कर दिया है..
दिल्ली मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में चुनी हुई सरकार है, लेकिन केंद्र सरकार चुनी हुई सरकार को नहीं बल्कि एलजी के माध्यम से दिल्ली को चलाना चाहती है. आज भी बात सच साबित हुई…
पांडव, कौरव से जब अपना हक़ मांगने गए तो भगवान कृष्ण ने कहा-
"न्याय दो अगर तो आधा दो, उसमें भी अगर बाधा हो,
तो दे दो केवल 5 ग्राम, रखो बाकी अपनी धरती तमाम"दुर्योधन वो भी दे ना सका, आशीष समाज की ले ना सका।
आज केंद्र सरकार में भी दुर्योधन वाला काम किया है।
केजरीवाल जी ने 5… pic.twitter.com/jFSLnnI5XW
— AAP (@AamAadmiParty) May 19, 2023