
2016 में नोटबंदी के बाद 1000 और 500 के नोट बदले गए थे.. उस समय 500 के नए नोट और 2000 के नए नोट जारी किए गए.. लेकिन 2023 आते-आते अब 2000 के नोट सरकुलेशन से वापस लिए जा रहे हैं… कहां जा रहा है कि 23 मई से यह प्रक्रिया शुरू होगी और सितंबर तक जारी रहेगी… आरबीआई के इस फैसले के बाद अब चारों तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है.. माना जा रहा है कि 2000 के नोट के पीछे तमाम चीजें काम कर रही थी… खास करके कुछ लोगों के पास कुछ ज्यादा ही धन इकट्ठा हो रहा था.. अब केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है कि 2000 के नोट वापस लिए जाएंगे हालांकि उसको बंद करने का प्लान अभी नहीं है…
सरकार अब 2000₹ के नोट का बाज़ार से हटा रही हैं..
नोट बंदी के खेल में लाने और हटाने का मक़सद और ख़ज़ाने से खर्च का हिसाब कौन देगा?
— Rajeev Rai (@RajeevRai) May 19, 2023