देशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

सावरकर की जयंती पर नई संसद भवन का उद्घाटन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन, सावरकर के बहाने हिंदू राजनीति को एक बार फिर तेज करने की कोशिश

आत्मनिर्भर भारत की ताजा तस्वीर के रूप में देखी जा रही है नई संसद, संसद को लेकर कई बार विपक्ष के निशाने पर रहे हैं पीएम

आत्मनिर्भर भारत की नई तस्वीर के रूप में देखी जा रही है संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं.. इस मौके पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे.. माना जा रहा है कि बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस समारोह में शामिल हो सकते हैं साथ ही साथ अन्य मुख्यमंत्रियों को भी बुलावा भेजा जा सकता है…

खास बात यह है कि संसद भवन का उद्घाटन वीर सावरकर के जयंती के मौके पर किया जा रहा है.. माना जा रहा है कि बीजेपी हिंदू राजनीति को एक बार फिर तेज करने के लिए नई संसद भवन का उद्घाटन सावरकर की जयंती के मौके पर करने जा रही है..

सावरकर आजादी के नायकों में से एक माने जाते हैं लेकिन कांग्रेस सावरकर पर लगातार निशाना साधती रही है उन्हें कायर बताती रही, इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने कई बार रहे हैं, महाराष्ट्र की राजनीति में सावरकर का बड़ा योगदान है, बीजेपी और शिवसेना सावरकर पर अपना हक जताते रहे हैं राहुल गांधी ने सावरकर पर हमला बोला तो शिवसेना ने भी कड़ा विरोध दर्ज कराया बाद में शरद पवार ने कांग्रेस और शिवसेना में इस पूरे मसले को लेकर के शांति समझौता कराया…

Samachar Center

Related Articles

Back to top button