जंतर मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन लगातार जारी
कांग्रेस सांसद सुरजेवाला ने दिया पहलवानों के प्रदर्शन को समर्थन

मोदी सरकार को देश की बेटियों की चीत्कार और न्याय की गुहार क्यों नहीं सुनाई देती?
पिछले 26 दिनों से अपने साथ हुई ज़्यादतियों के लिए न्याय माँगने के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रही देश की बेटियों व नामी पहलवानों के बीच पहुँच कर अपना पूर्ण समर्थन दिया। दुनिया में अपनी ताक़त का लोहा मनवाने वाली इन बेटियों के संघर्ष में हम मन-वचन-कर्म से साथ हैं।
मुंहबली प्रधानमंत्री जी से मेरा सीधा सवाल-
पदक जीतकर आई बेटिंयां, तब तो आपके परिवार की सदस्या थीं। आप हज़ारों मील दूर इनसे वीडियो कॉल करके पूरे देश में खुद की इमेज क्रिएट करने से पीछे नहीं हटे।
आपके आवास से अब ये चंद किलोमीटर दूर ख़राब मौसम में 26 दिनों से बैठी हैं। अब तक इनकी बात सुनना तो दूर, आप इनके शांतिपूर्ण धरने को भी पुलिसिया ज़्यादतियों के ज़रिए हटवाना चाहते हैं । आरोपी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की बजाय आपने इतने गंभीर मामले में चुप्पी क्यों साध रखी है ?
बिटिया विनेश ने तो आपको सालों पहले सारी बात बताई थीं। आपने अपने सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई करने व गिरफ़्तार करने की बजाय उसे ही संरक्षण देने का काम किया ।
मोदी जी, आप पूरे देश में नारी सशक्तिकरण और बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा देते हैं। आपके नारे की हक़ीक़त 26 दिनों से जंतर-मंतर पर दिख रही है।
आपका असली नारा तो ये है-
बेटी रूलाओ,
उन्हें धरने पर बिठाओ !
आरोपियों को संरक्षण दे,
क़ानून की धज्जियाँ उड़ाओ !!



