सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा से कांग्रेस में कोहराम ..खड़गे ,राहुल ,सोनिया ,प्रियंका ,किसी बड़े वर्तमान नेता का पोस्टर में जिक्र नहीं ….
क्या कांग्रेस से दूर होते जा रहे हैं पायलट ...आलाकमान अभी भी नहीं समझ पा रहा है क्या करें !

कांग्रेस नेता सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा सुर्खियों में है …जयपुर से अजमेर की यात्रा पर सचिन पायलट निकलने वाले हैं …11 मई से सचिन की जनसंघर्ष यात्रा शुरू होगी …अब इस यात्रा से जुड़े पोस्टर भी सामने आने लगे हैं …

इससे पहले सचिन पायलट ने इस यात्रा से जुड़ी बातों का जिक्र किया और कहा कि बीजेपी सरकार यानी वसुंधरा राजे की सरकार में जिस तरह भ्र्ष्टाचार हुआ उसके खिलाफ वो यात्रा निकालने जा रहे हैं …माना जा रहा है कि इस यात्रा में सचिन से जुड़े विधायक और समर्थक शामिल होंगे ..
Courtesy _pti
VIDEO | “It is our duty to meet the public and raise the issues of corruption as well as those affecting the youth. This is why I am launching 'Jan Sangharsh Yatra' from May 11,” says Congress leader @SachinPilot. pic.twitter.com/AWj9VdZzKf
— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2023
इससे पहले सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत के वसुंधरा पर बयान को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि अशोक गहलोत की नेता सोनिया जी नहीं बल्कि वसुंधरा जी ,इस बात से ही पता चलता है …



