ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसमाज

कर्नाटक में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, शुरू हुई वोटिंग

पीएम मोदी ने बड़ी संख्या में मतदान की अपील की ...

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को यानी आज मतदान शुरू हो गया है… राज्य में इस बार कांटे की टक्कर होने के आसार हैं… भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस के कई दिग्गजों की साख दांव पर है… आज की वोटिंग के बाद 13 मई को मतगणना से तय होगा कि किस पार्टी के सिर सत्ता का ताज सजेगा…. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के रथ पर सवार सत्तारूढ़ भाजपा की कोशिश 38 साल के उस मिथक को तोड़ने की है, जिसमें प्रदेश की जनता ने किसी भी सत्ताधारी पार्टी को दोबारा सरकार बनाने का मौका देने से परहेज किया है… कर्नाटक का चुनाव आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भी काफी अहम है…. माना जा रहा है कि राज्य के नतीजे आम चुनाव पर भी असर डालेंगे …वहीं राहुल गांधी ,खड़गे ,प्रियंका ने कांग्रेस के लिए आक्रामक प्रचार किया है …बहुत दिनों बाद बीजेपी के सामने कांग्रेस चुनाव लड़ती दिखी …फिलहाल वोटिंग शुरू हो गई है …13 मई के नतीजों पर सबकी नजर रहेगी ….

Samachar Center

Related Articles

Back to top button