
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल में बंगलुरू टीम से विराट कोहली इन दिनों धमाल मचा रहे हैं … IPL में अपनी दमदार बल्लेबाजी से चर्चा में हैं virat kohli …रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इस सीजन में खेलते हुए विराट ने 10 मैच में 419 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक भी शामिल है…. विराट न सिर्फ अपने खेल को लेकर बल्कि मैदान पर खिलाड़ियों के साथ झगड़े को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं…हाल ही में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली के साथ नवीन उल हक और गौतम गंभीर की लड़ाई हुई थी…जो सुर्खियों में रही है …
लेकिन इस बार विराट अलग वजहों से चर्चा में …हालांकि उन पर हमेशा से यह आरोप लगता रहता है कि वह अपने सीनियर खिलाड़ियों सम्मान नहीं करते हैं… लेकिन जिस तरह से वह अपने बचपन के कोच से मिले और उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया उससे विराट का अलग ही रूप देखने को मिलता है …
द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित राजकुमार शर्मा विराट कोहली के बचपन के क्रिकेट कोच हैं …उन्ही के मार्गदर्शन में विराट ने क्रिकेट का ककहरा सीखा ..राजकुमार दिल्ली में अपनी क्रिकेट एकेडमी चलाते हैं।… उन्होंने साल 1998 में वेस्ट दिल्ली में अपनी एकेडमी की शुरुआत की थी जिसमें विराट कोहली भी क्रिकेट की बारीकियां सीखने आते थे… कोहली की शुरुआत राजकुमार शर्मा के एकेडमी से ही हुआ था….
राजकुमार शर्मा दिल्ली के लिए 1986 से 1991 के बीच फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए मैचों में प्रतिनिधित्व किया था…. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ ब्रेक गेंदबाज थे…उन्हें 2016 में उनकी कोचिंग के लिए उन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था….



