देश में पहली बार संचालित होगी पॉड टैक्सी ! नोयडा बनेगा देश का पहला शहर
ग्रेटर नोयडा के लिए यमुना अथॉरिटी ने प्लान किया तैयार ,यूपी सरकार के पास अप्रूवल के भेजी जाएगी फाइल ...

उत्तरप्रदेश के नोएडा में जल्द ही देश की पहली पॉड टैक्सी सर्विस शुरू हो सकती है … यमुना एक्सप्रेसवे इंड्रास्टियल अथॉरिटी (YEIDA) ने इसकी योजना तैयार की है … भारत की पहली पॉड टैक्सी के रिवाइज्ड प्रोजेक्ट और बिड को अथॉरिटी ने मंजूरी दे दी है…YEIDA ने केंद्र सरकार की एजेंसी इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IPRRC) के साथ परामर्श के बाद रिवाइज्ड प्रोजेक्ट को मंजूर किया है ..
खबरों के अनुसार अब यमुना अथॉरिटी अपनी रिपोर्ट उत्तरप्रदेश सरकार के पास भेजेगी…मंजूरी मिलने के बाद पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा… उम्मीद जताई जा रही है कि ये प्रोजेक्ट साल 2024 के अंत तक पूरा हो हो सकता है …
कहा ये भी जा रहा है पॉड टैक्सी में हर दिन 37,000 से ज्यादा लोग यात्रा कर सकेंगे …
इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 810 करोड़ रुपए बताई गई है … पॉड टैक्सी नोएडा के जेवर एयरपोर्ट को फिल्म सिटी से कनेक्ट करेगी…. एक पॉड में 8 लोग बैठकर और 13 यात्री खड़े होकर सफर कर सकेंगे …यानी एक पॉड टैक्सी में एक साथ 22 यात्री सफर कर सकते हैं ….



