
कर्नाटक की साउथ बेंगलुरु सीट पर प्रियंका गांधी राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया ..कर्नाटक में चुनाव प्रचार का अंतिम चरण चल रहा है ऐसे में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कांग्रेस को जिताने के लिए लगातार कैंपेनिंग कर रहे हैं …
बंगलुरू में बारिश के बावजूद हजारों लोग जनसभा में जुटे …जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा जनता की जागरुकता के दबाव से अंततः आज प्रधानमंत्री मुद्दों पर बात करते दिखे…. अब जनता उन्हें 10 तारिख को दिखाएगी. …
उन्होंने कर्नाटक बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा “तू इधर उधर की बात न कर, ये बता कि काफिला क्यों लुटा ,मुझे रहज़नों से गिला नहीं, तेरी रहबरी का सवाल है”..