देशराज्यसमाज

“पापा आप बहुत बुरे हो पापा। आप क्यों मुझे छोड़ कर जा रहे हो पापा!”

शहीद जवान की बिटिया की ये शब्द ने सबको रुलाया

“पापा आप बहुत बुरे हो पापा। आप क्यों मुझे छोड़ कर जा रहे हो पापा!” शहीद की बेटी की ये दर्दभरी पुकार सुनकर वहां मौजूद हर शख्स रो पड़ा .. हर आंखे नम हो गई …
Vedio courtesy _ pti _ press trust of India


दरअसल यह सवाल राजौरी में शहीद हवलदार नीलम सिंह नेगी की छोटी सी बिटिया बार बार पूँछ रही है, पेटी में बंद और तिरंगे में लिपटे पिता से बेटी की ये करुण पुकार सीने को छलनी कर रही है ..

मौजूद लोग कहते हुए दिखे जवानों की कुर्बानी व्यर्थ न जाये ,केंद्र सरकार को आतंकियों और उनके आकाओं के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए …

Samachar Center

Related Articles

Back to top button