उत्तराखंड – अगर आप भी करना चाहते हैं चारधाम यात्रा तो ,बरते कुछ सावधानी
प्रदेश सरकार और मौसम विभाग के एलर्ट पर रखें ध्यान ,नहीं आएगी कोई समस्या

केदारनाथ व चार धाम यात्रा शुरू हो गई है ..अगर आप भी यात्रा के निकलना चाहते हैं तो कुछ मूल बातों का ध्यान जरूर रखें ..
आइए जानते हैं की कौन सी महत्वपूर्ण बातों का आपको ध्यान रखना है ..
1. यात्रा अपने पैरों से ही करने की कोशिश करें ,60साल से अधिक है तभी घोड़े या पालकी या हेलीकॉप्टर का उपयोग करे ,इससे और जरूरतमंद लोगों को मदद मिल जाएगी
2.-10℃ तक का स्लीपिंग बैग लेकर जरूर चले , कोई रजाई अधिक ठंड मे आपको उतना नही बचा पायेगी,जितना स्लीपिंग बैग बचाएगा
3. पहाड़ो का हर झरना ड्रिंकिंग वाटर होता है , उसी को पीये शरीर भी स्वस्थ रहेगा जेब भी , रास्ते मे जगह जगह झरने है
4 – कैंपिंग टेंट जरूर लेके जाये, 2kg भी वजन नही होता 2000 -3000 रुपये तक में आ जाता है , कमरा ना मिलने की स्थिति मे उसे लगा सकते हैं बाकी पूरी ब्यवस्था है, धाम है ,वाशरूम सबके लिए उपलब्ध है
5- खाने के रेट का रोना रोने से बढ़िया है ,जगह जगह भंडारा चलता है , ₹एक टाइम वहां खाइये ,दर्शन को गए है घूमने को नहीं
5.पोलेथिन वाले रेन कोट लेकर चले वजन मे हल्के ओर गर्मी भी नही लगेगी, शूज़ सेफ्टी वाले ज्यादा बढ़िया है , सेफ्टी शूज़ ज्यादा अच्छा रहता है।
6. बैग मे टोर्च लेकर जरूर चले ,लाइट जाने पर सबसे ज्यादा काम आएगी ,फ़ोन के भरोशे ना रहे ,।
7.जैकेट लेकर जाना अनिवार्य है,चाहे जून मे जाइये ,
8. किसी भी मदद के लिए पंडा समाज के किसी ब्यक्ति से ही पूछे या किसी पुलिसकर्मी को पकड़े वही आपको सही सलाह देंगे
9. 50g नमक साथ लेकर चले ,ज्यादा बरसात मे पैर में जोंक चिपकती है,जो सिर्फ नमक डालने से ही पैर छोड़ती है, जूते मे भी लगती है
10.ज्यादा होच पोच वाली जगह से थोड़ा हट कर कमरा लेंगे तो सही रहेगा
11. यात्रा सुबह जल्दी करे,दिन के बाद मौसम कभी भी बिगड़ सकता है ,मौसम विभाग की चेतावनी पर नजर रखें …
अगर ये सब आप फॉलो करेंगे तो कोई दिकत नही आएगी बाकी उत्तराखंड की धामी सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर पूरी तैयारी की है …



