अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसमाज

मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र का बड़ा फैसला ,कुलदीप सिंह को सुरक्षा सलाहकार बनाया गया

दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश ,गृहमंत्री अमित शाह बराबर बनाये हुए मामले पर नजर

मणिपुर के हिंसाग्रस्त इलाकों पर अब केंद्र सरकार ने नजरें गड़ा दी हैं …गृहमंत्री अमित शाह खुद पूरे मामले पर नजर रखें हुए हैं …आज उन्होंने इस मामले को लेकर लगातार बैठक की …गृहमंत्रालय ने आज बैठक के बाद बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व आईपीएस कुलदीप सिंह को मणिपुर के लिए सुरक्षा सलाहकार नियुक्त करते हुए तत्काल पदभार संभालने को कह दिया है …बाकायदा राज्यपाल की तरफ से इस बाबत घोषणा भी कर दी गई है …

बताते चले कि मणिपुर में आदिवासी आंदोलन के दौरान बुधवार को हिंसा हुई, जिसकी चपेट में आठ जिले आ गए… अब मणिपुर के हिंसाग्रस्त माहौल को देखते हुए प्रभावित इलाकों में दंगाइयों को देखते ही गोली मार देने के आदेश दे दिए गए हैं…

मणिपुर के राज्यपाल ने हिंसाग्रस्त इलाकों में दंगाइयों को देखते ही गोली मार देने के राज्य सरकार के फैसले को मंजूरी दे दी है… इससे पहले हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई थी. राज्य में अगले पांच दिनों के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है….

मणिपुर में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर मोबाइल इंटरनेट के बाद ब्रॉडबैंड सेवाएं भी सस्पेंड कर दी गई है… सरकार ने रिलायंस जियो फाइबर, एयरटेल एक्सट्रीम और बीएसएनएल को ब्रॉडबैंड और डेटा सेवाएं रोकने का आदेश दिया है… यह रोक अगले पांच दिनों तक जारी रहेगी. !

Samachar Center

Related Articles

Back to top button