अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कुख्यात अनिल दुजाना को यूपी STF ने ठोंका !

दिल्ली एनसीआर ,यूपी और हरियाणा में दर्ज थे दर्जनों मुकदमे ,आतंक का पर्याय था दुजाना

दिल्ली ,यूपी ,हरियाणा में आतंक का पर्याय रहे कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना अब नहीं रहा …गैंगस्टर अनिल दुजाना को यूपी STF ने मुठभेड़ में मार गिराया है…. STF ने इस कार्रवाई को मेरठ में अंजाम दिया है…. STF को जानकारी मिली थी कि दुजाना किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है…. जिसके बाद STF सक्रिय हुई…. इसी बीच STF को सूचना मिली की दुजाना मेरठ में छिपा हुआ है…. दुजाना पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 18 मर्डर और 62 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं….

यूपी STF ने फिलहाल एक बड़े अपराधी को मार गिराया है …
कहा जा रहा है कि यूपी एसटीएफ ने जब उसको जंगल में घेरा तो वो एसटीएफ के कर्मियों पर फायरिंग करने लगा ..क्रॉस फायरिंग में एसटीएफ जवानों ने उसे मार गिराया है ..घटना स्थल पर घेराबंदी कर दी गई है …

Samachar Center

Related Articles

Back to top button