
सीबीआई ने बुधवार को वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी के पूर्व सीएमडी राजेंद्र कुमार गुप्ता और उसके बेटे गौरव को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया…कोर्ट ने दोनों को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया। सीबीआई ने दस दिन हिरासत की मांग की थी…
सीबीआई ने मंगलवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में राजेंद्र कुमार गुप्ता और उनके बेटे गौरव को गिरफ्तार किया था… जांच एजेंसी ने उनके दिल्ली समेत 19 ठिकानों पर रेड डाली थी…पहले दिन उनके घर से 20 करोड़ रुपए कैश बरामद किए गए… बुधवार को हुई कार्रवाई में यह आंकड़ा 38 करोड़ रुपए पहुंच गया.. एजेंसी ने राजेंद्र कुमार गुप्ता और गौरव के दिल्ली, चंडीगढ़, गुरुग्राम, सोनीपत और गाजियाबाद सहित 19 ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें कैश, अन्य कीमती सामान और संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए गए हैं… सीबीआई ने दोनों को कोर्ट में पेश कर कहा कि अब तक कि छापेमारी में लगभग 38 करोड़ रुपया बरामद हुआ है… आरोपी का मोबाइल बरामद करना है.. कुछ और प्रॉपर्टी भी हो सकती है, उनके बारे में भी पता लगाना है…सीबीआई ने कहा कि जांच अभी जारी है.. पेन ड्राइव और दूसरे चीजों को लेकर पूछताछ करनी है… वह इलेक्ट्रॉनिक सक्ष्यों को नष्ट कर सकते हैं… एजेंसी ने कहा कि आशंका है कि दूसरे लोगों के पैसे को भी यह हेरफेर करते हैं… अमेरिकी डॉलर भी बरामद हुआ है…राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश मोहम्मद फर्रूख की पीठ ने दोनों को पांच दिन सीबीआई रिमांड पर भेज दिया।



