कहीं केंद्र सरकार के गले की फांस न बन जाये पहलवानों का आंदोलन !
जंतर मंतर पर जुटने लगी है भीड़ ,दिल्ली बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई

दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना लगातार जारी है …पहलवानों के प्रदर्शन के चलते दिल्ली पुलिस और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है …वहीं दिल्ली बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है क्योंकि हरियाणा और पश्चिम यूपी से लगातार किसान दिल्ली की तरफ कूच करना शुरू कर चुके हैं …
पहलवान बजरंग पूनिया ने गृह मंत्रालय को लिखा पत्र, पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की
जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरना-स्थल से पहले पुलिस ने की बैरिकेडिंग, आने-जाने पर रोक
नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहा पहलवानों का धरना बीती रात हुई झड़प के बाद भी 12वें दिन जारी है… गौरतलब है कि बुधवार रात आप विधायक सोमनाथ भारती बिना किसी अनुमति के धरनारत पहलवानों के लिए बिस्तर लेकर पहुंच गए थे, जिसे पुलिस ने रोक लिया…
इसी के बाद पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प हो गई जो बहुत देर तक चली… अब इस मामले में राजनीति शुरू हो गई है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके पुलिस पर सवाल उठाए हैं। वहीं स्वाति मालीवाल जिन्हें कल रात में हिरासत में ले लिया गया था, वह आज सुबह भी खिलाड़ियों के पास पहुंची हैं और आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की …पहलवानो का बयान रिकॉर्ड किया …