
मन की बात के 100 एपिसोड पूरा होने जा रहे है…बीजेपी ने पीएम मोदी के मन की बात को सुनने के लिए बड़े स्तर से तैयारी की है …दिल्ली सहित तमाम जगहों पर केंद्र सरकार ने पहले से ही इसको लेकर तैयारी की …कई कार्यक्रम आयोजित किये गए …,ऐसे मैं पहली बार कोई वीडियो सामने आया है जिससे पता चलता है कि मन की बात कैसे रिकार्ड होती है और कैसा सेट-अप होता है…
आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं कि पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम कैसे रिकॉर्ड होता है और कितने लोग इसमें शिरकत करते हैं …समाचार सेंटर पर आप देखिए मन की बात को रिकॉर्ड करने की तस्वीरें और पूरा सेट-अप…