
प्रसिद्ध हिंदी कवि डॉ कुमार विश्वास वैसे तो देश विदेश में अपनी कविताओं के लिए जाने जाते हैं लेकिन आजकल उनका एक ट्वीट अब चर्चा का विषय बन गया है … कुमार विश्वास यहां प्रश्नवाचक की भूमिका में आकर देश और समाज के ताजा हालात को बखूबी से बयान कर जाते हैं ..
देखिये कुमार ने ट्विटर पर क्या लिखा है …
किस पर खुल कर बोलूँ ? देश के निर्वाचित प्रधानमंत्री को साँप कहने वालों पर ? एक वरिष्ठ महिला नेता, एक माँ को विषकन्या कहने वालों पर ? कभी दोस्त की इनोवा में, दोस्त से पैट्रोल भरवाकर स्वराज बाँचने वालों के महल में जनता के पैसों से टाँगे लखपति पर्दों पर ? सड़क पर बैठी सोना और स्वाभिमान लाने वाली बेटियों पर कीचड़ उछालते दलों और देश की नपुसंक खामोशी पर ? मनचाहे पक्षपाती एजेंडें पर चीखने और ख़ामोश हो जाने वाले मीडिया पर ? जब इस देश को सच सुनने, सच बोलने और उसे सहने की आदत ही नहीं बची तो किस पर, किसके लिए और क्यूँ बोलूँ ?
किस पर खुल कर बोलूँ ?
देश के निर्वाचित प्रधानमंत्री को साँप कहने वालों पर ?
एक वरिष्ठ महिला नेता, एक माँ को विषकन्या कहने वालों पर ?
कभी दोस्त की इनोवा में, दोस्त से पैट्रोल भरवाकर स्वराज बाँचने वालों के महल में जनता के पैसों से टाँगे लखपति पर्दों पर ?
सड़क पर बैठी सोना और… https://t.co/wOsSAcpdrA— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 28, 2023