खेलदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यशिक्षासमाज

कवि कुमार विश्वास का ट्वीट हो रहा है वायरल ?

क्या बोलूं ! देश के ताजा हालात और सामाजिक संवेदना की कमी को दिखाता ट्वीट अब चर्चा का विषय..

प्रसिद्ध हिंदी कवि डॉ कुमार विश्वास वैसे तो देश विदेश में अपनी कविताओं के लिए जाने जाते हैं लेकिन आजकल उनका एक ट्वीट अब चर्चा का विषय बन गया है … कुमार विश्वास यहां प्रश्नवाचक की भूमिका में आकर देश और समाज के ताजा हालात को बखूबी से बयान कर जाते हैं ..
देखिये कुमार ने ट्विटर पर क्या लिखा है …

किस पर खुल कर बोलूँ ? देश के निर्वाचित प्रधानमंत्री को साँप कहने वालों पर ? एक वरिष्ठ महिला नेता, एक माँ को विषकन्या कहने वालों पर ? कभी दोस्त की इनोवा में, दोस्त से पैट्रोल भरवाकर स्वराज बाँचने वालों के महल में जनता के पैसों से टाँगे लखपति पर्दों पर ? सड़क पर बैठी सोना और स्वाभिमान लाने वाली बेटियों पर कीचड़ उछालते दलों और देश की नपुसंक खामोशी पर ? मनचाहे पक्षपाती एजेंडें पर चीखने और ख़ामोश हो जाने वाले मीडिया पर ? जब इस देश को सच सुनने, सच बोलने और उसे सहने की आदत ही नहीं बची तो किस पर, किसके लिए और क्यूँ बोलूँ ?

Samachar Center

Related Articles

Back to top button