धर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्य
चारधाम यात्रा – भगवान बद्रीनाथ के कपाट धूम धाम से श्रद्धालुओं के लिए खोले गए
बूंदाबांदी के बीच बद्रीनाथ धाम में जुटे श्रद्धालु ...भगवान बद्रीविशाल के लगाए गए जयकारे

उत्तराखंड के प्रसिद्ध चारधाम यात्रा विधिवत अब शुरू हो गई है …गंगोत्री ,यमुनोत्री ,केदारनाथ धाम के बाद आज बाबा बद्रीविशाल के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए पूजन और अर्चन के बाद विधि विधान से खोल दिए गए …अब बद्रीविशाल के दर्शन अगले 6 महीने तक यहीं होंगे …शीतकालीन में बाबा जोशीमठ में विराजते हैं जबकि 6 महीने तक बद्रीविशाल के दर्शन बद्रीधाम में ही होंगे …
बद्रीनाथ के दर्शन के लिए दूर सुदूर क्षेत्रों से लोग आए …उत्तराखंड के अंतिम अब उसको देश का पहला गांव भी कहा जाता है ,माना गांव से भी श्रद्धालु बाबा बद्रीविशाल के दर्शन करने पहुंचे ..
भगवान बद्रीनाथ यानी भगवान विष्णु ,श्रीहरि आप सबका कल्याण करें यही कामना है …