देशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिसमाज

राहुल गांधी ने खाली किया सरकारी बंगला ..19 साल तक रहे …कांग्रेस पार्टी में कई भूमिकाओं को इसी बंगले से संभाला

हिमंता विस्वा सरमा ने यही कहा था ,राहुल किसी से मिलते नहीं ...उसके बाद लोगों की लाइन लग गई ये कहते कहते ..पिडडी भी रहा खूब चर्चा में !

राहुल गांधी ने लोकसभा सदस्यता जाने के बाद अपना 12 तुगलक लेन आवास को खाली कर दिया …पहली बार सांसद बनने के बाद यही आवास उनको एलॉट किया गया था …

19 सालों का नाता टूट गया..

यहीं दफ्तर, यहीं जिम, यहीं बैडमिंटन कोर्ट, यहीं pidi का साथ।
कांग्रेस सांसद बनकर यही आये, पार्टी महासचिव, उपाध्यक्ष, अध्यक्ष बने, अमेठी हारे तो वायनाड से जीते।
प्रियंका-सोनिया ने घर की सजावट, रख-रखाव किया,कहते हैं कि
दीवाली पर खुद घर को झालरों से सजवाते थे,और स्टाफ के साथ साथ परिवार के साथ त्यौहार मनाते थे …

आज 12 तुगलक लेन के सरकारी घर से आखिरी बार निकलते वक्त राहुल गांधी स्टाफ से मिलते हैं,फ़ोटो खिंचवाते हैं …प्रियंका जहां मेन गेट की कुंडियां लगाती हुई दिखीं तो और राहुल ताला लगाते नजर आए
फिर राहुल सम्पदा निदेशालय के अधिकारी को चाबियां सौंप देते हैं।
उसके बाद एक गाड़ी में सोनिया के साथ 10 जनपथ रवाना हो गए …अब कुछ दिन 10 जनपथ पर ही रहेंगे …

कहा जा रहा है कि राहुल गांधी घर भी खोज रहे हैं …घर के मिलते ही वो वहां पर शिफ्ट हो जायेगें ..

Samachar Center

Related Articles

Back to top button