मनोरंजनविश्वव्यापारसमाज

ट्विटर द्वारा ब्लू टिक हटाये जाने पर अमिताभ का मजेदार ट्वीट

अमिताभ ने मजाक मजाक में ही ले ट्विटर के मजे !

ट्विटर ने अपनी अनाउंसमेंट में कहा कि वेरिफाइड अकाउंट से फ्री ब्लू टिक हटा दिए हैं… इसी के साथ ट्विटर पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से भी ट्विटर ने ब्लू टिक हटा लिया…. वहीं अब बिग बी ने ब्लू टिक हटाए जाने पर रिएक्शन दिया है.

अमिताभ बच्चन ने ब्लू टिक के लिए जोड़े हाथ… ट्विटर पर अमिताभ ने लिए ट्विटर के मजे …
अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर लिखा है, “ T 4623 ए ट्विटर भैया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसे भी भर दिए हैं हम… तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लाई भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं. हाथ तो जोड़ रहे हैं हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़े का ??
देखिये अमिताभ का मजेदार ट्वीट …

Samachar Center

Related Articles

Back to top button