Eid 2023:देश में 22 अप्रैल को मनाई जाएगी ईद
दुबई में दिखा चांद ! रमजान का पाक महीना अब अब अपने अंत की ओर ,ईद की खुशी से झूमे लोग

रमजान के महीने का हर मुसलमान बेसब्री से इंतजार करता है. इस्लाम में इसे सबसे पवित्र महीना माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि रमजान में की गई इबादत का फल कई गुना ज्यादा मिलता है. इसके अलावा रमजान इसलिए भी खास है क्योंकि इस महीने के आखिरी दिन ईद मनाई जाती है. ईद मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार है. इस दिन सभी एक-दूसरे को गले लगाते हैं और सेंवई बांटते हैं. यहां आपको बता दें कि ईद की तारीख चांद पर निर्भर करती है. चांद दिखने के दूसरे दिन ईद मनाई जाती है.
भारत में ईद कब मनाई जाएगी?
हर बार की तरह इस बार भी भारत में ईद की तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. दरअसल, सबसे पहले ईद का चांद अरब देशों में चांद का दीदार किया जाता है. अरब देशों में ईद मनाने के एक दिन बाद ही भारत में ईद मनाई जाती है. 20 अप्रैल को अरब में चांद नजर आया है वहां कल ईद मनाई जाएगी ,भारत में 22 अप्रैल (शनिवार) को ईद मनाई जाएगी.
जानिए ईद का महत्व
ईद के दिन इस्लाम को मानने वाले सभी लोग सामूहिक रूप से नमाज अदा करने के लिए मस्जिद जाते हैं. इसके बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. वहीं ईद के दिन हर मुस्लिम के घर में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं, जिनमें सेंवई खासतौर पर बनाई जाती है. ईद के दिन नए कपड़े पहनने की भी परंपरा है. ईद भाईचारे का त्योहार माना जाता है.