उत्तराखंड में धूम धाम से मनाया गया लोक संस्कृति का पर्व ईगास ! बीजेपी मीडिया हेड अनिल बलूनी के घर पहुंचे पीएम मोदी ने भी पर्व को मनाया …बाबा रामदेव सहित कई साधु संत भी रहे मौजूद
उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी की शिरकत ,सीएम आवास में भी रही धूम ,कई केंद्रीय मंत्रियों सहित गणमान्य नागरिकों ने की शिरकत

उत्तराखंड में धूम धाम से मनाया गया लोक संस्कृति का पर्व ईगास ! बीजेपी मीडिया हेड अनिल बलूनी के घर पहुंचे पीएम मोदी ने भी पर्व को मनाया …बाबा रामदेव सहित कई साधु संत भी रहे मौजूद ,कार्यक्रम के बाद अनिल बलूनी ने पीएम मोदी का इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार जताया ..बलूनी ने लिखा कि
हमारे यशस्वी और लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सदैव लोक परंपरा, लोक संस्कृति और लोक पर्वों के संरक्षण पर बल देते रहे हैं, साथ ही प्रधानमंत्री जी स्थानीय पर्यटक स्थलों, मंदिरों और स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन हेतु हर बड़े मंच से अपील करते रहे हैं।
देखिए वीडियो …
उत्तराखंड में हमारे पूर्वजों द्वारा कभी धूमधाम से मनाया जाने वाला प्रमुख पर्व ईगास लुप्तप्रायः सा हो गया था। इसी प्रेरणा से अपने गांव में ईगास मनाने का संकल्प लिया, दुर्भाग्य से मैं तब अस्वस्थ हो गया, उसके बावजूद मेरे मित्रों ने मेरे गांव जाकर ईगास मनाई।
मुझे प्रसन्नता है अपनी जड़ों, अपनी माटी से लगाव रखने वाले नागरिकों ने इसे जीवंत, भव्य और उल्लास पूर्ण कर दिया है। हमारे उत्तराखंड सरकार ने भी ईगास पर्व पर राजकीय अवकाश घोषित कर इगास को संपूर्ण समाज का त्योहार बना दिया है।
इस अवसर पर मैं गौमाता, मां तुलसी, अपने रक्षक लोक देवताओं के साथ-साथ इस पर्व को मनाने की हर कथा – किंवदंती और देवभूमि की रज को प्रणाम करता हूं।
मैं हृदय से अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी का पुनः आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने एक छोटे से प्रांत के लोक पर्व में सम्मिलित होकर हम सभी उत्तराखंड वासियों और प्रवासियों को बहुत बड़ा संदेश दिया है जिसके लिए हम सदैव उनके आभारी रहेंगे।