देशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसमाज
Dehradun- उत्तराखंड में लव जिहाद पर मचे बवाल के बीच दिखी एक खास तस्वीर, देहरादून का सबसे व्यस्ततम पलटन बाजार हुआ भगवा
आखिर दुकानदारों को क्यों करना पड़ा अपनी दुकानों का रंग भगवा, सभी पूछ रहे हैं यह सवाल

Dehradun
उत्तराखंड में लव जिहाद पर मचे बवाल के बीच दिखी एक खास तस्वीर
देहरादून का सबसे व्यस्ततम बाजार पलटन बाजार हुआ भगवा
लव जिहाद पर छिड़ी जंग के बीच अचानक पलटन बाजार का रंग हुआ भगवा
दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बोर्ड, हार्डिंग आदि रंगा दिए भगवा रंग में
पलटन बाजार में बड़ी संख्या में हिंदुओं के साथ मुस्लिम कारोबारियों की भी दुकानें.. सब जगह यही सवाल पूछे जा रहे हैं कि आखिरकार दुकानदारों को अपनी दुकानों का रंग भगवा क्यों करना पड़ा.. इसके पीछे का कारण क्या है और क्या इसके पीछे कुछ राजनीतिक मंशा भी है…