जरूरत हुई तो गोली भी मारेंगे, बेवजह बीवियां विधवा होंगी- खिलाड़ियों के धरने पर पूर्व IPS का ट्वीट; भड़के गए लोग,सोशल मीडिया पर अस्थाना की जमकर ज़लालत मलालत…
पूर्व आईपीएस एनसी अस्थाना के ट्वीट पर बड़ा विवाद,पुनिया ने जमकर ललकारा, कुमार विश्वास ने कहा कैक्टस, ऐसे लोगों को ईश्वर सद्बुद्धि दें....

जरूरत हुई तो गोली भी मारेंगे, बेवजह बीवियां विधवा होंगी- खिलाड़ियों के धरने पर पूर्व IPS का ट्वीट; भड़के गए लोग,सोशल मीडिया पर अस्थाना की जमकर ज़लालत मलालत…
पूर्व आईपीएस एनसी अस्थाना के ट्वीट पर बड़ा विवाद,पुनिया ने जमकर ललकारा, कुमार विश्वास ने कहा कैक्टस, ऐसे लोगों को ईश्वर सद्बुद्धि दें….
कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली में कई खिलाड़ी प्रदर्शन पर बैठे रहे… 28 मार्च को जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया तो वहीं कई खिलाड़ियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया और प्रदर्शन स्थल पर मौजूद सामान को भी हटा दिया.. सोशल मीडिया पर पुलिस और खिलाड़ियों के बीच हुई झड़प की तस्वीरें जमकर वायरल हुईं…
वहीँ अब पूर्व आईपीएस एनसी अस्थाना के ट्वीट के बाद जमकर बवाल खड़ा गया है…
पूर्व आईपीएस और केरल के पूर्व DGP एनसी अस्थाना ने खिलाड़ियों के बयान पर ट्वीट किया, “जरूरत हुई तो गोली भी मारेंगे। मगर, तुम्हारे कहने से नहीं। अभी तो सिर्फ कचरे के बोरे की तरह घसीट कर फेंका है। दफा 129 में पुलिस को गोली मारने का अधिकार है। उचित परिस्थितियों में वो हसरत भी पूरी होगी। मगर वह जानने के लिये पढ़ा लिखा होना आवश्यक है। फिर मिलेंगे पोस्टमाॅर्टम टेबल पर!”
एनसी अस्थाना ने यह ट्वीट उस खबर की प्रतिक्रिया में कहा है जिसमें बजरंग पुनिया दिल्ली पुलिस द्वारा रोके जाने पर ‘गोली मार दो’ की बात कह रहे थे…
अस्थाना यहीं नहीं रुका..ट्वीट कर लिखा, मैं तो पहले दिन से ही कह रहा कि धरना ग़लत है..धूर्त यूट्यूबरों के सर चढ़ा देने से कुछ मूर्ख दावे करने लगे थे कि गिरफ्तारी तक नहीं हटेंगे, आदि.. सोचने लगे थे कि अब तो यहां से डोली ही रुख्सत होगी.. मगर सीमारेखा लांघने की ग़लती की तो ऐसा घसीट कर कचरे की तरह फेंके गये कि मज़ा ही आ गया।
पूर्व आईपीएस और केरल के पूर्व DGP एनसी अस्थाना ने खिलाड़ियों के बयान पर ट्वीट किया, “जरूरत हुई तो गोली भी मारेंगे। मगर, तुम्हारे कहने से नहीं। अभी तो सिर्फ कचरे के बोरे की तरह घसीट कर फेंका है। दफा 129 में पुलिस को गोली मारने का अधिकार है। उचित परिस्थितियों में वो हसरत भी पूरी होगी। मगर वह जानने के लिये पढ़ा लिखा होना आवश्यक है। फिर मिलेंगे पोस्टमाॅर्टम टेबल पर!” (एनसी अस्थाना ने यह ट्वीट उस खबर की प्रतिक्रिया में कहा है जिसमें बजरंग पुनिया दिल्ली पुलिस द्वारा रोके जाने पर ‘गोली मार दो’ की बात कह रहे थे।
ज़रूरत हुई तो गोली भी मारेंगे। मगर, तुम्हारे कहने से नहीं। अभी तो सिर्फ कचरे के बोरे की तरह घसीट कर फेंका है। दफ़ा 129 में पुलिस को गोली मारने का अधिकार है। उचित परिस्थितियों में वो हसरत भी पूरी होगी। मगर वह जानने के लिये पढ़ालिखा होना आवश्यक है। फिर मिलेंगे पोस्टमाॅर्टम टेबल पर! https://t.co/tQ0ROlQBzP
— Dr. N. C. Asthana, IPS (Retd) (@NcAsthana) May 28, 2023
एक अन्य ट्वीट कर कहा- “औकात में रहें”
एक अन्य ट्वीट में एनसी अस्थाना ने लिखा, “कुछ मूर्खों को पुलिस के गोली मारने के अधिकार के विषय में शंका है। अंग्रेजी पढ़ सकते हो तो अखिलेश प्रसाद के केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला पढ़ लें। जो अनपढ़ नहीं पढ़ सकते हैं उन्हें नेक सलाह है कि इस अधिकार की परीक्षा न लें। बेवजह बीवियां विधवा होंगी और बच्चे अनाथ! औक़ात में रहें।”
कुछ मूर्खों को पुलिस के गोली मारने के अधिकार के विषय में शंका है। अंग्रेजी पढ़ सकते हों तो अखिलेश प्रसाद के केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला पढ़ लें। जो अनपढ़ नहीं पढ़ सकते हैं उन्हें नेक सलाह है कि इस अधिकार की परीक्षा न लें। बेवजह बीवियां विधवा होंगी और बच्चे अनाथ! औक़ात में रहें
— Dr. N. C. Asthana, IPS (Retd) (@NcAsthana) May 28, 2023
पूर्व आईपीएस के इस ट्वीट पर विवाद खड़ा हो गया है। कई खिलाड़ियों और यूजर्स ने एनसी अस्थाना को जवाब दिया है। बजरंग पुनिया ने लिखा, “ये आईपीएस अफसर हमें गोली मारने की बात कर रहा है। भाई सामने खड़े हैं, बता कहां आना है गोली खाने? कसम है पीठ नहीं दिखाएंगे। सीने पर खायेगे तेरी गोली।
ये IPS ऑफिसर हमें गोली मारने की बात कर रहा है। भाई सामने खड़े हैं, बता कहाँ आना है गोली खाने… क़सम है पीठ नहीं दिखाएँगे, सीने पे खाएँगे तेरी गोली। यो ही रह गया है अब हमारे साथ करना तो यो भी सही। https://t.co/jgZofGj5QC
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) May 29, 2023
अब इस पुरे मामले को लेकर एनसी अस्थाना जहाँ ज्ञान देने के नाम पर सफाई दे रहा है वहीँ लोग पूर्व अधिकारी की ज़लालत मलालत कर रहे हैं और खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं…
कानून व्यवस्था तोड़ने वालों पर बल प्रयोग (जो जान लेने तक जा सकता है) पुलिस का कानूनी अधिकार है. मैंने केवल पुलिस के कानूनी अधिकार के बारे में ज्ञान दिया और कुछ लोग उस पर ऐसे रियेक्ट कर रहे हैं जैसे मैंने धमकी दी हो. मैं कौन सा अब सर्विस में हूँ? अजब मूर्खता है! ज्ञान भी न दूं?
— Dr. N. C. Asthana, IPS (Retd) (@NcAsthana) May 29, 2023
कुमार विश्वास ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है… कुमार ने लिखा ऐसे लोगों को लोगों को ईश्वर सद्बुद्धि दे… कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि रिटायर होने के बाद आदमी सनक जाता है… कुछ लोगों ने अस्थाना के ट्वीट के बाद उन पर तमाम सवाल उठाए हैं.. लोगों का कहना है कि ऐसा आदमी आईपीएस कैसे बन गया…
किसान-आंदोलन के समय बालकनी में कैक्टस उगाने वाले फ़ेसबुक-क्रांतिकारी जब किसानों को गालियाँ दे रहे थे तब भी कहा था आज फिर कह रहा हूँ-
“आप किसी भी आंदोलन के मुद्दे से सहमत-असहमत हो सकते हैं किंतु दोनों पक्षों को कम से कम संवैधानिक मर्यादा व संवेदनशीलता तो रखनी ही होगी।ओछी-भाषा,… https://t.co/5pTDA5O8lY— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 29, 2023
पहले ये वर्दी निकाल कर इस तरह की बातें किया करो… महाज्ञानी हो ज़ी… कैसे आईपीएस में शामिल हो गए… बातों से लग रहा है बहुत फर्जी एनकाउंटर किये होंगे… पुरे कार्यकाल की जाँच होनी चाहिए… गृहमंत्री ज़ी @AmitShah ज़ी… ऐसे लोगों की जाँच बहुत जरुरी है जो रिटायर होने के बाद भी…
— Akshay kumar Rai (@Akshaykrrai) May 29, 2023
रिटायर्ड होने के बाद तुम्हारे पास कितनी गोलियां बची हैं। तुम्हारी गोलियों में दम बहुत हैं।
लगता है बहुत फर्जी एनकाउंटर किए हो ?
जबान संभाल कर बात करना सीखो।— Manoj Ray🇮🇳 (@ManojKumaRay) May 29, 2023
अस्थाना जी मानसिक रूप से भी आप रिटायर हो चुके हैं क्या , भाजपा की मानसिक गुलामी करना बंद कीजिए, आपकी ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले खेलाड़ियों के सामने हैसियत ही क्या है ? लगता है – सर्विस के दौरान नेताओं के जूते पर अपनी नाक रगड़ते होगे , इसलिए आपकी भाषा ही ऐसी है ।
— Bhanu Yadav Bharatiya (@bhanubharatiya_) May 29, 2023