अपराधखेलदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसमाज

जरूरत हुई तो गोली भी मारेंगे, बेवजह बीवियां विधवा होंगी- खिलाड़ियों के धरने पर पूर्व IPS का ट्वीट; भड़के गए लोग,सोशल मीडिया पर अस्थाना की जमकर ज़लालत मलालत…

पूर्व आईपीएस एनसी अस्थाना के ट्वीट पर बड़ा विवाद,पुनिया ने जमकर ललकारा, कुमार विश्वास ने कहा कैक्टस, ऐसे लोगों को ईश्वर सद्बुद्धि दें....

जरूरत हुई तो गोली भी मारेंगे, बेवजह बीवियां विधवा होंगी- खिलाड़ियों के धरने पर पूर्व IPS का ट्वीट; भड़के गए लोग,सोशल मीडिया पर अस्थाना की जमकर ज़लालत मलालत…

पूर्व आईपीएस एनसी अस्थाना के ट्वीट पर बड़ा विवाद,पुनिया ने जमकर ललकारा, कुमार विश्वास ने कहा कैक्टस, ऐसे लोगों को ईश्वर सद्बुद्धि दें….

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली में कई खिलाड़ी प्रदर्शन पर बैठे रहे… 28 मार्च को जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया तो वहीं कई खिलाड़ियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया और प्रदर्शन स्थल पर मौजूद सामान को भी हटा दिया.. सोशल मीडिया पर पुलिस और खिलाड़ियों के बीच हुई झड़प की तस्वीरें जमकर वायरल हुईं…

वहीँ अब पूर्व आईपीएस एनसी अस्थाना के ट्वीट के बाद जमकर बवाल खड़ा गया है…
पूर्व आईपीएस और केरल के पूर्व DGP एनसी अस्थाना ने खिलाड़ियों के बयान पर ट्वीट किया, “जरूरत हुई तो गोली भी मारेंगे। मगर, तुम्हारे कहने से नहीं। अभी तो सिर्फ कचरे के बोरे की तरह घसीट कर फेंका है। दफा 129 में पुलिस को गोली मारने का अधिकार है। उचित परिस्थितियों में वो हसरत भी पूरी होगी। मगर वह जानने के लिये पढ़ा लिखा होना आवश्यक है। फिर मिलेंगे पोस्टमाॅर्टम टेबल पर!”

एनसी अस्थाना ने यह ट्वीट उस खबर की प्रतिक्रिया में कहा है जिसमें बजरंग पुनिया दिल्ली पुलिस द्वारा रोके जाने पर ‘गोली मार दो’ की बात कह रहे थे…

अस्थाना यहीं नहीं रुका..ट्वीट कर लिखा, मैं तो पहले दिन से ही कह रहा कि धरना ग़लत है..धूर्त यूट्यूबरों के सर चढ़ा देने से कुछ मूर्ख दावे करने लगे थे कि गिरफ्तारी तक नहीं हटेंगे, आदि.. सोचने लगे थे कि अब तो यहां से डोली ही रुख्सत होगी.. मगर सीमारेखा लांघने की ग़लती की तो ऐसा घसीट कर कचरे की तरह फेंके गये कि मज़ा ही आ गया।
पूर्व आईपीएस और केरल के पूर्व DGP एनसी अस्थाना ने खिलाड़ियों के बयान पर ट्वीट किया, “जरूरत हुई तो गोली भी मारेंगे। मगर, तुम्हारे कहने से नहीं। अभी तो सिर्फ कचरे के बोरे की तरह घसीट कर फेंका है। दफा 129 में पुलिस को गोली मारने का अधिकार है। उचित परिस्थितियों में वो हसरत भी पूरी होगी। मगर वह जानने के लिये पढ़ा लिखा होना आवश्यक है। फिर मिलेंगे पोस्टमाॅर्टम टेबल पर!” (एनसी अस्थाना ने यह ट्वीट उस खबर की प्रतिक्रिया में कहा है जिसमें बजरंग पुनिया दिल्ली पुलिस द्वारा रोके जाने पर ‘गोली मार दो’ की बात कह रहे थे।


एक अन्य ट्वीट कर कहा- “औकात में रहें”

एक अन्य ट्वीट में एनसी अस्थाना ने लिखा, “कुछ मूर्खों को पुलिस के गोली मारने के अधिकार के विषय में शंका है। अंग्रेजी पढ़ सकते हो तो अखिलेश प्रसाद के केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला पढ़ लें। जो अनपढ़ नहीं पढ़ सकते हैं उन्हें नेक सलाह है कि इस अधिकार की परीक्षा न लें। बेवजह बीवियां विधवा होंगी और बच्चे अनाथ! औक़ात में रहें।”

पूर्व आईपीएस के इस ट्वीट पर विवाद खड़ा हो गया है। कई खिलाड़ियों और यूजर्स ने एनसी अस्थाना को जवाब दिया है। बजरंग पुनिया ने लिखा, “ये आईपीएस अफसर हमें गोली मारने की बात कर रहा है। भाई सामने खड़े हैं, बता कहां आना है गोली खाने? कसम है पीठ नहीं दिखाएंगे। सीने पर खायेगे तेरी गोली।

अब इस पुरे मामले को लेकर एनसी अस्थाना जहाँ ज्ञान देने के नाम पर सफाई दे रहा है वहीँ लोग पूर्व अधिकारी की ज़लालत मलालत कर रहे हैं और खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं…


कुमार विश्वास ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है… कुमार ने लिखा ऐसे लोगों को लोगों को ईश्वर सद्बुद्धि दे… कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि रिटायर होने के बाद आदमी सनक जाता है… कुछ लोगों ने अस्थाना के ट्वीट के बाद उन पर तमाम सवाल उठाए हैं.. लोगों का कहना है कि ऐसा आदमी आईपीएस कैसे बन गया…

Samachar Center

Related Articles

Back to top button