कर्नाटक – 13 मई ,बीजेपी गई ! एक्जिट पोल में कांग्रेस की बल्ले बल्ले …
दक्षिण भारत से बीजेपी का होगा सफाया ! राहुल ,प्रियंका पर कर्नाटक ने जताया विश्वास ! वर्षों बाद पहली बार बीजेपी संकट में ...

कर्नाटक में आज मतदान सम्पन्न हो गया …कर्नाटक वासियों ने अपने मतों का भरपूर प्रयोग किया है …जमकर वोटिंग के बाद एक्जिट पोल के नतीजों ने जो अनुमान लगाए हैं …अगर वो सही में साबित हुए तो बीजेपी का दक्षिण से सफाया हो जाएगा …
अधिकतर सर्वे में अनुमान लगाया गया है कि बीजेपी कर्नाटक की सत्ता से बाहर हो रही है …एक दो सर्वे ही बीजेपी के लिए संजीवनी का काम करते हुए दिख रहे हैं नहीं तो अधिकतर सर्वे में कांग्रेस 100 से ज्यादा सीट पाकर सबसे बड़ी पार्टी बनती हुई दिख रही है …
अगर सभी सर्वे का विश्लेषण करें तो कांग्रेस को इस बार सत्ता में आने से कोई रोक नहीं पा रहा है …इस बार जिस तरह से कांग्रेस खरगे ,प्रियंका गांधी ,राहुल गांधी के साथ एकजुट होकर लड़ी है । ,उसी कारण कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी बनती हुई दिख रही है ..
स्थानीय नागरिकों और सभी एक्जिट पोल के सर्वे का विश्लेषण करें तो माना जा रहा है कि कांग्रेस कर्नाटक में स्पष्ट बहुमत हासिल करने जा रही है …कांग्रेस 115 से लेकर 130 सीटों के बीच चुनाव जीत रही है …



