पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार ! कोर्ट से घसीटते हुए ले गए पाक रेंजर्स
पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात ,समर्थकों ने मचाया कोहराम ,कई लोगों की मौत

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है …कोर्ट से ही पाक रेंजर्स इमरान को घसीटते हुए गिरफ्तार किया …इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हालात बेकाबू हो चले हैं …सड़कों पर इमरान खान के समर्थकों ने तबाही मचा दी है …
इमरान की गिरफ्तारी के बाद प्रर्दर्शन और हिंसा में 15 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है …शहर शहर पाकिस्तान में प्रदर्शन और हिंसा का दौर जारी है …पीटीआई प्रमुख की गिरफ्तारी के बाद हालात बेकाबू हैं …
पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात ! इमरान को धकियाते हुए किया गया गिरफ्तार .. अब पाकिस्तान नहीं बचेगा । @ImranKhanPTI @GovtofPakistan pic.twitter.com/knFAqOP6dc
— Akshay kumar Rai (@Akshaykrrai) May 9, 2023
ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि ऐसे हालात पाकिस्तान में पहली बार हुए हैं …एक तरफ अपनी जर्जर आर्थिक हालात से गुजर रहे पाकिस्तान के लिए ये दौर किसी त्रास्दी से कम नहीं है …पाकिस्तान के लोग अब अपने आपको और अपने अपने पूर्वजों को कोसने लगे हैं कि जब ऐसे ही हालात होने थे तो पाकिस्तान बनाया ही क्यों गया ..
पाकिस्तानी अवाम अब सत्र है ,उसके सामने जीवन यापन का संकट है तो दूसरी तरफ राजनीतिक हालात से निपटने की मुश्किल भी …अवाम अब भारत और विश्व की तरफ उनके हालात को बेहतर करने पर देख रही है ,ये ऐसे ही नहीं है ..पत्रकार हो या कोई बुद्धजीवी सभी अपनी इच्छा बयान कर चुके हैं …



