अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जम्मू कश्मीर में कांडी इलाके में आतंकियों से सेना का मुठभेड़ ,5 जवान शहीद

आतंकियों के भी मारे जाने की संभावना ,अभी ऑपरेशन जारी ..सेना चला रही है सर्च ऑपरेशन ।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कंडी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए हैं …अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी .. सेना ने कहा, राजौरी सेक्टर में चल रहे ऑपरेशन में सुबह गंभीर रूप से घायल हुए तीन सैनिकों ने दम तोड़ दिया है ,इससे पहले आतंकियों के हमले में दो जवान शहीद हुए तय .. ऑपरेशन अभी भी जारी है …इससे पहले सेना ने बताया था कि आतंकवादियों ने जवाबी कार्रवाई में एक विस्फोटक उपकरण दागा….

सेना प्रवक्ता का कहना है कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, आतंकवादियों का एक समूह इलाके में फंसा हुआ है… आतंकवादी समूह के भी मारे होने की आशंका है… जम्मू क्षेत्र में भाटा धूरियन के तोता गली इलाके में एक सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला करने वाले आतंकवादियों के एक समूह के खिलाफ भारतीय सेना का अभियान जारी हैं…

…………

Samachar Center

Related Articles

Back to top button