ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसमाज
शान में गुस्ताखी तो मंत्री ने की युवक की पिटाई !
सीएम धामी ने की मंत्री से बात ,मांगी रिपोर्ट ...

उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक गजब का मामला सामने आया है …युवक की एक मंत्री द्वारा पिटाई का मामला सामने आया है …कहा जा रहा है कि किसी बात से युवक मंत्री जी नाराज था ,युवक ने कुछ काम को लेकर साहब से बतमीजी कर दी ..
मंत्री जी को ये नागवार गुजरा की कोई साधारण व्यक्ति उनसे ऊंची आवाज में कैसे बात कर सकता है ,फिर उन्होंने हाथ छोड़ दिया ,जब युवक ने इसका विरोध किया तो पहले सुरक्षा कर्मी और उसके बाद मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल और उनके गुर्गों ने युवक को दौड़ा दौड़ाकर पीटा …
अब वीडियो वायरल हो रहा है ..
मामला सामने आने के बाद अब सीएम धामी ने प्रेम चंद्र अग्रवाल से जवाब मांगा है …
कहा जा रहा है कि इस रिपोर्ट को बीजेपी आलाकमान को भेजी जाएगी ,आलाकमान इसके बाद प्रेम चंद्र अग्रवाल पर कार्रवाई कर सकता है …



