महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल व ऊटरखण्ड के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी का बड़ा बयान ,मोदी को भगवान की तरह मानो
पीएम की पूजा करो तो कोई बुराई नहीं -कोश्यारी

महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल व उत्तराखंड के पूर्व सीएम बीएस कोश्यारी ने बड़ा बयान दिया है … रामनगर में लोगो को संबोधित करते हुए कोश्यारी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री को देखो …भगवान की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान मानो ,और उनकी पूजा करो तो कोई बुराई नहीं है, कोश्यारी के इस बयान के बाद तरह तरह की चर्चाएं हैं ..लोग अपने अपने तरीके से कोश्यारी के बयान का मतलब निकाल रहे हैं …आइए देखते हैं भगत सिंह कोश्यारी ने आखिर कहा क्या ?
महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल व उत्तराखंड के पूर्व सीएम बीएस कोश्यारी का बयान
रामनगर में लोगो को संबोधित करते हुए कोश्यारी बोले
भगवान की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान मानो ,
और उनकी पूजा करो तो कोई बुराई नहीं है -कोश्यारी@BSKoshyari @narendramodi pic.twitter.com/D6wHXMwwEJ— Akshay kumar Rai (@Akshaykrrai) April 24, 2023



